जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला तकनीकी समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह की अध्यक्षता में जिला तकनीकी समन्वय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी, बैठक में नामित जनपद स्तरीय समस्त अधिकारी उपस्थिति थे, बैठक के दौरान अधिशासी अभियन्ता, लघु सिंचाई खण्ड, सोनभद्र द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में कराये जाने वाले कार्य (चेकडैम, तालाब, रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग) का अनुमोदन हेतु प्रस्ताव जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया।  जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी को निर्देशित करते हुए कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में रैन वाटर हार्वेस्टिंग, रूफटॉप, कूप मरम्मत/निर्माण से सम्बन्धित कराये गये कार्यों का जनपद स्तरीय अधिकारीयों की समिति गठित करते हुए भौतिक सत्यापन कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें, तथा पी0पी0टी0 के माध्यम से कराये गये कार्यो का प्रस्तुतिकरण सुनिश्चित किया जाये, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की प्रभावी ढंग से कमेटी द्वारा जॉच की जाये, इसके उपरान्त ही वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रस्तावित कार्यो (चेकडैम, तालाब, रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग) स्थल का सत्यापन सम्बन्धित विभागों द्वारा कराया जाये। रेनवाटर हार्वेस्टिंग की कार्योंं की रिपोर्ट जिन भी कार्यालयों में रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के कार्य कराये गये हैं, उनसे सम्बन्धित अधिकारियों से रेनवाटर हावेस्टिंग के निर्माण कार्यों की रिपोर्ट ली जाये, रिपोर्ट लेने के पश्चात ही अग्रिम कार्यों की कार्ययोजना पर कार्यवाही की जाये। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, डी0सी0 मनरेगा रवीन्द्र वीर सिंह, अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई  पी0के0 सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने सलखन फासिल्स पार्क का किये औचक निरीक्षण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *