दिव्यांगजन सशक्तीकरण-शादी-विवाह पुरस्कार/अनुदान योजनान्तर्गत दिव्यांगजनो की सहायता योजना

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 17ता.सोनभद्र-जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सोनभद्र गिरिजा शंकर सरोज ने समस्त दिव्यांगजनों को अवगत कराया है कि निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा संचालित योजनाओं में शादी-विवाह पुरस्कार/अनुदान योजनान्तर्गत जिन दिव्यांगजनो की शादी-विवाह विगत वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में सम्पन्न हुये हो तो दम्पति में पति के दिव्यांग होने की दशा में 15 हजार पत्नी के दिव्यांग होने की दशा में 20 हजार व पति-पत्नी दोनों के दिव्यांग होने की दशा में 35 हजार का अनुदान/पुरस्कार देने की योजना है। इस योजना हेतु शादी-विवाह का रजिस्ट्रेशन/पंजीकृत कराया जाना अनिवार्य है। ऐसे दिव्यांगजन शादी-विवाह पुरस्कार/अनुदान हेतु विभागीय वेबसाइट http://divyangjan.upsdc.gov.in पर आवेदन कराकर हार्डकापी अधोहस्ताक्षरी कार्यालय विकास भवन कमरा नं0-11 में जमा कराने का कष्ट करें। ऑनलाइन आवेदन हेतु दिव्यांगता प्रदर्शित करता हुआ नवीनतम् संयुक्त फोटो, शादी-विवाह पंजीकरण प्रमाण-पत्र, दिव्यांग प्रमाण-पत्र (सम्बन्धित का), आय प्रमाण-पत्र (दम्पति में कोई सदस्य आयकर दाता की श्रेणी न हो), अधिवास (निवास) एवं जाति प्रमाण-पत्र, पति-पत्नी की आयु प्रमाण-पत्र (जिसमें जन्म तिथि का अंकन हो), पति-पत्नी का संयुक्त खाता, पति-पत्नी का आधार, करार विलेख (10ध्-रूपये के जुड़ीशियल स्टाम्प पेपर) तथा विवाह के समय युवक की आयु 21 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो और युवती की आयु 18 वर्ष से कम एवं 45 वर्ष से अधिक न हो।