डॉ ए के गुप्ता (रौनियार) ने भाजपा विधायक के नेतृत्व में निकले सैकड़ो कांवरियों का वैष्णो मंदिर पर किया स्वागत।
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी डाला (सोनभद्र)-सीतापुर छत्तीसगढ़ भाजपा विधायक रामकुमार टोपो के नेतृत्व में वाराणसी से जल लेकर अंबिकापुर मैनपाट शिव मंदिर लगभग 425 किलोमीटर की यात्रा पर निकले सैकड़ो कांवरियों का डॉ ए के गुप्ता (रौनियार) संस्थापक/अध्यक्ष, ऑल इंडिया रौनियार वैश्य समाज सोनभद्र द्वारा मां वैष्णो मंदिर बारी डाला पर सभी कांवरियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
विधायक रामकुमार टोपों ने कहा कि अंबिकापुर मैनपाट शिव मंदिर से यह यात्रा विगत 3 वर्षों से लगातार निकाला जा रहा है। क्षेत्र के लोग बड़े पैमाने पर इस यात्रा में शामिल होते हैं। पूरे रास्ते सभी लोगों का पूरा सहयोग मिलता है।
डॉ ए के गुप्ता (रौनियार) द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सभी कांवरियों को रात्रि में रुकने भंडारा (भोजन) की व्यवस्था करायी गई है। रात्रि विश्राम के बाद सुबह सभी कांवरिया मीडिया हाउस प्रेस कार्यालय बारी डाला पहुंचकर जलपान ग्रहण करने के उपरांत सभी कांवरिया का जत्था अंबिकापुर मैनपाट के लिए रवाना हुआ हैं। मां वैष्णो मंदिर कमेटी के लोगों का भी पूरा सहयोग मिलता है। उक्त अवसर पर डॉ ए के गुप्ता (रौनियार) विजय वैश्य, सज्जन गर्ग, कुशय अग्रहरि, लक्ष्मी नारायण, भारत अग्रहरि, कृपा शंकर पांडे, चंदन गुप्ता, घनश्याम पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।