चलती ट्रेन में चढने के दौरान बुजुर्ग का फिसला पैर,आरपीएफ ने बचाई जान

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 08ता०बोकारो। 08 अगस्त मंगलवार को लगभग 10.04 बजे जब ट्रेन नंबर 12801 पुरी-एनडीएलएस पुरूषोत्तम एक्सप्रेस बोकारो रेलवे स्टेशन एफपी नंबर 1 से रवाना हो रही थी, एक पुरुष उक्त ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था, ठीक से नहीं चढ़ सका और दरवाजे पर फिसल गया जिससे चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस सकता था, लेकिन आरपीएफ पोस्ट बोकारो, एलसी मनीषा कुमारी (टीम मेरी सहेली) के ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ कर्मचारी उसकी ओर दौड़े और ट्रेन से बाहर खींचकर उसकी जान बचाई। घायल यात्री का नाम राम देव प्रसाद साहू उम्र लगभग 73 वर्ष, निवासी- ग्राम- पजौरा, पी/एस-डोवी, जिला- गया, बिहार का रहने वाला है और वह बीकेएसएक्स से गया की ओर यात्रा कर रहा था।

दहेज हत्या का आरोपी सबूत के अभाव में रिहा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *