किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन, सम्मिलित हुए पूर्व केंद्रीय कृषि किसान कल्याण मंत्री

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 16ता.मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण। सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह अरेराज हाई स्कूल एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, पिपराकोठी द्वारा अनुसूचित जाति उप परियोजना अन्तर्गत आयोजित किसान गोष्ठी में सम्मिलित हुए । श्री सिंह उक्त किसान संगोष्ठी में सम्मिलित हो कर सभा को संबोधित किया एवं पौधा का वितरण किया।संगोष्ठी को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, ताकि देश के अन्नदाताओं की आय बढ़ सके। उन्होंने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने और आय को बढ़ाने के लिए जरूरी है कि किसान फसल उत्पादन और फसल की गुणवत्ता को बढ़ाएं। तभी जाकर किसानों की आमदनी बढ़ेगी। ऐसे में किसानों को इस समस्या से निकालने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाओं का संचालन किया जाता रहा है। इन योजनाओं का उद्देश्य देश के किसानों को सशक्त बनाना है।उक्त अवसर पर बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

15 बर्षीय युवक को बदमाशों ने मंगलवार की रात चाकू से प्रहार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *