ससुराल की प्रताड़ना और पति के अवैध संबंध से तंग आकर 22 साल की उम्र में विवाहिता अपने दर्द का वीडियो बनाने के बाद फांसी के फंदे पर झूल गयी

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 19ता.गोपालगंज। ससुराल की प्रताड़ना और पति के अवैध संबंध से तंग आकर 22 साल की उम्र में विवाहिता अपने दर्द का वीडियो बनाने के बाद फांसी के फंदे पर झूल गयी. घटना मांझा थाना क्षेत्र के अहिरवलिया गांव की है. महिला को उसी दिन परिजन हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करवाकर मायके लाये थे. सुसाइड के बाद रविवार को मृत महिला काजल का वीडियो सामने आ गया. करीब 14 मिनट के वीडियो में काजल पुलिस से गुहार लगाते हुए आपबीती सुना रही है. सुसाइड करने से पहले महिला ने वीडियो बनाकर थानाध्यक्ष को कह रही है कि जैसा मेरे साथ हुआ है, वैसा दूसरी बेटियों के साथ न हो, उन्हें बचा लीजिए. किसी बेटी की जिंदगी में ऐसा कुछ न हो. मृतक महिला वीडियो में बोल रही है कि आप अपना फर्ज निभाइए. ऐसे अत्याचार को रोकिए. एक निर्दोष, लाचार लड़की को मरने से बचाएं. बेटी ससुराल में होती है, तो उसका कोई नहीं होता है. यही स्थिति मेरे साथ हुई है, मेरा कोई नहीं है, जिसके कारण सभी लोग मुझे मारपीट करते हैं. मेरी हत्या करने की कोशिश करते हैं.प्लीज ऐसा किसी अन्य बेटी के साथ नहीं होने दीजिए. वीडियो में कहने के बाद ही लड़की ने शुक्रवार की रात दुपट्टे का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली. वहीं, वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.