BPSC पेपर लीक पर सियासी घमासान, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी पर किया पलटवार
मीडिया हाउस 18ता.बिहार.बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक पर सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार को घेरा तो वर्तमान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा, “यह राजद नहीं है.”
तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर लिखा, “बिहार में तीसरे चरण की BPSC शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में पेपर लीक के कारण 4 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को परेशानी हुई है. आखिर ऐसा क्यों हुआ? हमने 17 महीनों में 4 लाख से अधिक नौकरियां दी, कभी भी किसी नियुक्ति परीक्षा में पेपर लीक नहीं हुआ.”राजद नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया था कि भाजपा बीपीएससी पेपर लीक में शामिल है. इस पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, “दिमाग खराब हो गया क्या उसका (तेजस्वी यादव)? यह राजद नहीं है. एक-एक चीज की जांच की जा रही है. पूरा देश जानता है लालू यादव के कार्यकाल में बीपीएससी अध्यक्षों को जेल भेजा जाता था. जो लोग इसमें (पेपर लीक) शामिल हैं वे युवा नहीं बल्कि अपराधी हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी…”