महिला दारोगा ने की डयूटी पर तैनात ए ग्रेड नर्स से मारपीट

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 11ता.मोतिहारी। एक महिला दारोगा द्वारा एक नर्स को पीटे जाने के बाद सदर अस्पताल के सभी महिला-पुरूष कर्मचारी हड़ताल पर चले गये. इससे इमरजेंसी, लेबर वार्ड, एसएनसीयू, आईसीयू, पिकू वार्ड, सर्जिकल वार्ड सहित सभी कार्य पिछले कई घंटों से बाधित हैं. घटना स्थल पर डीएस डॉ एस एन सिंह व पुलिस पहुंच कर मान-मनव्वल करने में जुटी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि ए ग्रेड नर्स जूली कुमारी सर्जिकल वार्ड में डयूटी पर तैनात थी. उस वक्त एक महिला दारोगा आई और सागर चुरामन निवासी आशीष कुमार का बीएचटी मांगने लगी।नर्स द्वारा कहा गया कि हमारे सीनियर से बीएचटी मांगीये. इतने में सिविल ड्रेस में आयी महिला दारोगा स्वेता कुमारी जबरन छीनने लगी. नहीं देने पर उसके साथ मारपीट करने लगी, जिससे नर्स के दाहिने हाथ में जख्म आ गया. यह बात सदर अस्पताल कैंपस में आग की तरह फैल गयी. सभी महिला-पुरूष स्वास्थ्यकर्मी जुट गये और सभी कार्यों का बहिष्कार करते हुए अस्पताल से बाहर आ गये. इस बीच महिला दारोगा सादे लिबास का फायदा उठाकर भाग खड़ी हुई. प्रदर्शन कर रहे महिला व पुरूष स्वासथ्यकर्मियों ने कहा कि उक्त दारोगा को निलंबित किया जाए तथा उस पर प्राथमिकी दर्ज करायी जाए. उसके बाद ही

नगर निगम 'जेम पोर्टल' से करेगा 21 करोड़ से अधिक की लागत से उपस्कर व संसाधनों की क्रमवार खरीदारी:गरिमा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *