कमला नदी में एक नाव के पलट जाने से पांच लोगों की मौत ,मुख्यमंत्री ने हादसे में मृत के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 6ता.दरभंगा। बिहार के दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान प्रखंड में बुधवार की शाम कमला नदी में एक नाव के पलट जाने से पांच लोगों की मौत हो गई। कुशेश्वरस्थान के प्रखंड विकास पदाधिकारी किशोर कुमार ने बताया कि गढ़पुरा गांव के कुछ लोग कमला नदी में अपने निजी नाव से झाझरा बाजार से खरीदारी कर अपने गांव गढ़पुरा वापस जा रहे थे। इस दौरान तेज आंधी के कारण शाहपुर चौर को समीप नाव असंतुलित होकर पलट गयी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में नाव पर सवार दो महिला एवं तीन बच्चियां पानी में डूब गयी, जिससे उनकी मौत हो गई। शेष यात्री तैरकर नदी से बाहर निकल आए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कमला नदी में नाव पलटने से दो महिला और तीन बच्चियों के डूबने से हुई मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस घटना को काफी दुखद बताया है। मुख्यमंत्री ने हादसे में मृत के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये की अनुग्रह राशि अविलम्ब उपलब्ध कराने का जिला प्रशासन को निर्देश दिया है

मोतीहारी जिला* *जहरीली शराब पीने से 8 की हुई मौत ! इलाज के दौरान तोड़ा दम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *