नवनिर्मित वी वी पैट वेयर हाउस में एफ एल सी कार्य प्रगति का किया गया निरिक्षण

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 25ता.मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण। जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह – जिलाधिकारी द्वारा जिला उद्योग केंद्र, मोतिहारी अवस्थित नवनिर्मित वी वी पैट वेयर हाउस में एफ एल सी कार्य प्रगति का निरीक्षण किया गया l उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार पटना के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त ईवीएम एवं वीवीपैट के प्रथम स्तरीय जांच (एफ एल सी ) 09 अक्टूबर 2023 से 01 नवंबर 2023 तक बी यू 8000 ,सी यू 4600 तथा वी वी पैट 4950 का एफ एल सी किया जाना है,जो ई सी आई एल अभियंता द्वारा किया जा रहा है। एस एल सी स्थल पर साफ – सफाई की समुचित व्यवस्था हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए l एफ एल सी कार्य सीसीटीवी कैमरा से निगरानी में की जा रही है । जिसका आईपी एड्रेस से जिला निर्वाचन पदाधिकारी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुश्रवण किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी , डीआईओ , अवर निर्वाचन पदाधिकारी , एफएलसी कार्य में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी, कर्मीगण उपस्थित थे ।