बनारस से आए अतिथियों को पूवऀ उप मुख्यमंत्री सह बेतिया बिधायक रेणु देवी ने किया समाम्नित

बेतिया पश्चिम चम्पारण मीडिया हाउस न्यूज़ एजेन्सी20ता .से राकेश मिश्रा आज दिन बुधवार को 18 अक्टूबर बनारस से आए अतिथियों को बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह बेतिया बिधायक रेणु देवी ने अपने निजी आवास पर अच्छे कार्य एवं कर्मठता को देखते हुए विधायिका ने शॉल ओडऻ कर किया सम्मानित साथ ही उनके उज्जवल भविष्य का कामना करते हुए राधे कृष्ण की तस्वीर एवं महल का मॉडल भी प्रदान किया और विधायिका ने इन सभी पांच मुख्य अतिथियों को दशहरा पूजा में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे