रिलायंस देश का प्रतिनिधि कारोबारी घराना, इसकी बड़ी छूट और इनामी योजना का जनता उठाएं लाभ:गरिमा
पेट्रोल के दाम में जारी छूट और इनामी मेगा ड्रॉ में घोषित विजेताओं को महापौर ने बांटे कूपन वाले पुरस्कार
मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी बेतिया निज संवाददाता* ।त्योहारों को खुशहाल बनाने के के लिए जिओ बीपी पंप ने पूरे भारत में पेट्रोल भरो SUV जीतो स्कीम चल रहा है। इसमें जिओ बीपी (रिलायंस) पंप जो स्टेशन चौक पर स्थित है वह प्रतिदिन ₹50-₹500 तक का कूपन पांच लकी ग्राहकों को मिलता है। पूरे हिंदुस्तान में जिओ बीपी पंप पर प्रति सप्ताह 20 ग्राहकों को ₹15000 रुपए का गोल्ड वाउचर मिलता है। उसी में एक 15000 का गोल्ड वाउचर बेतिया के ग्राहक को मिला जो की पंप मालिक अजय कुमार केशान कंपनी प्रतिनिधि अंशु कुमार के सामने बेतिया महापौर गरिमा देवी सिकारिया के द्वारा ग्राहक को प्रदान किया गया। इस मौके पर महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि रिलायंस देश का प्रतिनिधि व्यवसायिक घराना है। जिसकी इस बड़ी छूट और इनामी योजना का लाभ लोगों को बढ़ चढ़ के उठाना चाहिए। जियो बीपी पंप प्रतिनिधि अभिजीत केशान के द्वारा स्कीम के विषय में बताया गया कि यह स्कीम बीते 31 दिसंबर 2024 तक चल रहा है। इसके बाद SUV का ड्रा होगा जिसमें पूरे हिंदुस्तान में 20 भाग्यशाली ग्राहकों को SUV विजेता घोषित किया जाएगा। इस स्कीम के साथ कंपनी एक और स्कीम साथ में लाई है पेट्रोल ग्राहक के लिए हैप्पी ऑवर्स जिसमें सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक ₹3 की प्रति लीटर छूट ग्राहकों को दिया जा रहा है बेतिया स्थित जिओ बीपी (रिलायंस)पंप पर यह सुविधा 19 नवंबर तक उपलब्ध है। इसके अलावा जिओ बीपी पंप पर एक्टिव टेक्नोलॉजी का डीजल और पेट्रोल उपलब्ध है। इस टेक्नोलॉजी के डीजल से 4.3 प्रतिशत माइलेज बढ़ता है और पेट्रोल 10 गुना इंजन को साफ करता है।