पूर्व विधायक बबीता देवी ने गोमिया प्रखंड में कई विकास कार्यों का किया शिलान्यास

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी गोमिया : गोमिया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में गुरुवार को कई विकासात्मक कार्यों का शुभारंभ और शिलान्यास किया गया। गोमिया प्रखंड के अंबेडकर चौक के समीप अंबेडकर भवन निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी तथा मान्यवर कांशीराम जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि यह भवन उनके आदर्शों और संघर्षों को आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा। प्रखंड के झिरकी के मुस्लिम टोला स्थित जामिया गुलशने आमना लीलबनात मदरसा के समीप शौचालय निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर उनका भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया। मौके पर उन्होंने कहा कि “स्वच्छता ही स्वस्थ और सशक्त समाज की आधारशिला है। स्वच्छ वातावरण में ही शिक्षा, संस्कार और स्वास्थ्य का विकास संभव है।” उन्होंने बताया कि इस शौचालय निर्माण से मदरसा के बच्चों, शिक्षकों और ग्रामीणों को अत्यंत सुविधा मिलेगी।इसके बाद हजारी नायक टोला में विधुतीकरण कार्य का उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एवं मंत्री योगेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में गाँव-गाँव तक निर्बाध बिजली पहुँचाने का कार्य तेजी से चल रहा है। हर घर तक रोशनी पहुँचाना सरकार की प्राथमिकता है। इसी क्रम में पंचायत स्वांग उत्तरी में फाइव स्टार क्लब से राजकुमार निषाद के घर तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। वहीं ग्राम मल्लाह टोली, पंचायत स्वांग उत्तरी में सरस्वती मंडप के समीप 15×20 फीट के शेड निर्माण कार्य का भी शिलान्यास हुआ। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थायी निर्माण कार्यों से गाँव के सामाजिक जीवन को सुदृढ़ता मिलती है। इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर लोगों में उत्साह और प्रसन्नता का माहौल देखा गया।

राज्यपाल मुख्यमंत्री ने शहीदों के परिजनों /आश्रितों के साथ सरकार सदैव साथ रहेगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *