पूर्व के केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान 77वा जयंती मनाया गया

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 6ता.पटना बिहार।पूर्व के केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान 77वा जयंती मनाया गया लजपा रामविलास पार्टी के एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव महेश कुमार सोनी ने आज उनके जन्मदिन पर कहा दलित सेना एवं लोक जनशक्ति पार्टी का संस्थापक पूर्व केंद्रीय मंत्री दलितों पिछड़ों गरीबों अल्पसंख्यको का आवाज देश का दूसरा अंबेडकर नेता स्वर्गीय रामविलास पासवान जी का 77वा जयंती कार्यकर्ताओं ने पुरे देश मे धूमधाम से मनाया स्वर्गीय रामविलास पासवान गरीबों दलितों अति पिछड़ों अल्पसंख्यको का मसीहा थे आज उनके ना रहने के कारण पूरे बिहार ही नहीं पूरे देश में शोक की लहर है। देश में बहुत ऐसे काम किए हैं जो आज उनके ना रहने पर खल रही है ,
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे









