डकैती की योजना बनाते समय चार शातिर अपराधी गिरफ्तार, लोडेड कट्टा बराबर

मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी बेतिया मोहन सिंह।काली बाग थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ज्वेलरी के दुकान में डकैती की योजना बनाते समय चार साथी अपराधियों को पुलिस ने एक देसी दुनाली लोडेड कट्टा, चाकू, लोहा का कटर सहित कई आपत्तिजनक सामानों के साथ दर्द होता है। उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शौर्य सुमन ने बताया कि
08 जून 25 को थानाध्यक्ष कालीबाग थाना रात्रि गस्ती / छापामारी में थे। तभी थानाध्यक्ष को सुचना मिली कि बुलाकी सिंह चौक स्थित मो० ईरफान के घर में कुछ अपराधकर्मी हरवे हथियार से लैश होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले है। थानाध्यक्ष के सुचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा श्री विवेक दीप अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया तथा पुलिस बल के द्वारा बुलाकी सिह चौक स्थित मोहम्मद ईरफान के घर का छापामारी किया गया तो पुलिस की आहट सुनकर मोहम्मद ईरफान के घर से एक व्यक्ति सिद्धि के रास्ते छत से कुद कर भागने में सफल रहे। तब छापामारी टीम के द्वारा मोहम्मद ईरफान के घर के कमरे से भागने का प्रयास कर रहें अन्य चार व्यक्ति को पकड़ लिया गया। छापामारी दल द्वारा बारी बारी से नाम पता पुछने पर अपना नाम 01. प्रदीप श्रीवास्तव उम्र 58 वर्ष पिता स्व० रामचन्द प्रसाद सा० कोरिया पट्टी थाना पहाड़पुर जिला मोतिहारी 2. मो० सकीर उर्फ पंडित उम्र 55 वर्ष पिता स्व० मोहर्रम मियों सा० किला मुहल्ला वार्ड न० 15 थाना कालीबाग 3. दारा चौधरी उम्र 43 वर्ष पिता स्व० भैरव चौधरी सा० सरैयामन थाना बैरिया एवं 4. गामा चौधरी उम्र 59 वर्ष पिता स्व० बलीराम चौधरी सा० सरैयामन थाना बैरिया तीनो जिला प०चम्पारण बेतिया बताये तथा मो० साकिर उर्फ पंडित द्वारा भागने वाले व्यक्ति का नाम मो० ईरफान उम्र 35 वर्ष पिता स्व० मो० समीउल्लाह सा० मिस्कारटोली वार्ड न0 10थाना काली बाग जिला प० चम्पारण बताया गया। पुछताछ करने पर उपरोक्त के द्वारा बताया गया कि ये लोग बुलाकी सिह चौक स्थित सनी ज्वेलर्स के दुकान एंव घर में लुट के उद्देश्य से इरफान के घर में इकट्ठा हुए थे।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. प्रदीप श्रीवास्तव उम्र 58 वर्ष पिता स्व० रामचन्द प्रसाद सा० कोरिया पट्टी थाना पहाड़पुर जिला मोतिहारी
2. मो० सकीर उर्फ पंडित उम्र 55 वर्ष पिता स्व० मोहर्रम मियाँ सा० किला मुहल्ला वार्ड न0 15 थाना कालीबाग
3. दारा चौधरी उम्र 43 वर्ष पिता स्व० भैरव चौधरी सा० सरैयामन थाना बैरिया
4. गामा चौधरी उम्र 59 वर्ष पिता स्व० बलीराम चौधरी सा० सरैयामन थाना बैरिया तीनो जिला प०चम्पारण बेतिया एवं
छापामारी दलः-
1. पु०नि० ज्वाला सिंह, तकनीकी शाखा प्रभारी
2. पु०अ०नि० नरेश कुमार, तकनीकी शाखा
3. पु०अ०नि० विवेक कुमार वालेन्दु थानाध्यक्ष कालीबाग थाना
4. पु०अ०नि० पवन कुमार पासवान कालीबाग थाना
5. सि० बब्लु कुमार, तकनीकी शाखा बेतिया
6. सि० विजय कुमार, तकनीकी शाखा बेतिया
7. सि० अंकित कुमार तीनो तकनीकी शाखा बेतिया
बरामद समान।
01. एक दो नाली लोडेड कट्टा, दो कारतुस
02. एक डायगर चाकु, लोहा का कटर, लोहे का खंती, दो छेनी बरामद हुआ ।