गणेश चतुर्थी के शुभ दिन पर गणपति पूजन के साथ हुआ गरबा महोत्सव सीजन -6 का शुभारंभ

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 20ता.गोरखपुर।शुभारंभ गरबा महोत्सव 2023 के सीजन-6 की शुरुआत दिनांक: 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर गणपति पूजन तथा अतिथियों द्वारा रीबन काट कर शुभारंभ किया गया। अतिथियों में मुख्य रूप से निशा किन्नर, डॉ० सुश्रेया तिवारी, कीर्ति रमन दास, सुनील गुप्ता, निरंजन गुप्ता,प्रीति गुप्ता, वंदना श्रीवस्तवा,रश्मि सिंह ,आराधना गुप्ता आदि की उपस्थिति रही। अखिल कल्चर एंड वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले शुभारंभ गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे मुख्य आयोजक वी० एम० एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर वीरू मानिक तथा अखिल डांस कंपनी के डायरेक्टर अखिलेश गुप्ता है।मीडिया से बात चीत के दौरान अखिलेश गुप्ता ने बताया की गरबा कार्यक्रम के पहले 26 दिन की कार्यशाला आयोजित की गई है जिसमे गुजरात के गरबा विशेषज्ञ तथा शुभारंभ गरबा महोत्सव के आयोजक श्री वीरू मानिक जी स्वयं गरबा कार्यक्रम में भाग ले रहे प्रतिभागियों को ट्रेनिंग देंगे तथा कार्यशाला के बाद दिनांक : 17 अक्टूबर को ओशियन 11 रिसॉर्ट में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के प्रख्यात कलाकार रजनीश दुग्गल जी आ रहे है,जो 1920, लीला, डेंजरस इश्क,लाल रंग, खली बली जैसे सैकड़ों बॉलीवुड फिल्मों में अपना जलवा बिखेर चुके है।
धन्यवाद!