बिहार भर के नव विस्तारित सात नगर निगम के कचरा उठाव में बेतिया में डेढ़ से दोगुना अधिक खर्च:गरिमा

मीडिया हाउस 11ता.बेतिया। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि बिहार भर के नव विस्तारित सभी 7 नगर निगम क्षेत्र के आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा कचरा उठाव में बेतिया में सबसे अधिक और डेढ़ गुना से दोगुना अधिक तक भुगतान हो रहा है। महापौर ने विभागीय अपर निदेशक द्वारा विधान परिषद के पटल पर रखे गए जवाब के हवाले से बताया कुल 46 – 46 वार्ड वाले ही सीतामढ़ी नगर निगम में 70.85 और मोतिहारी में मात्र 81.50 लाख का ही मासिक भुगतान किया जा रहा है। श्रीमती सिकारिया ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए बताया कि बेतिया नगर निगम में 46 वार्ड में 1.60 करोड़ मासिक भुगतान की जानकारी उसी पत्र में दी गई है। इसका कारण समस्तीपुर नगर निगम में 47 वार्ड की साफ सफाई में 1.10 करोड़ प्रति माह भुगतान पर सवाल क्षेत्रीय विधान पार्षद द्वारा पूछा गया है। जिसके जवाब में विभाग के स्तर से वहां गलती होने की बात लिखित रूप में आंशिक स्वीकार की गई है। इससे संबंधित सवाल और सरकार के जवाब की प्रति जारी करते हुए महापौर श्रीमती सिकारिया ने दुखी होकर कहा कि बेतिया नगर निगम में साफ सफाई की आड़ में लूट उजागर होने और माननीय 29 पार्षदगण के पत्र के आधार पर विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा कड़ी कार्रवाई के बाद भी अब के परिदृश्य में मुझे पूरा समर्थन नहीं मिल रहा है।

जेंडर हिंसा के खिलाफ "संवाद " से 16 दिवसीय अभियान की होगी शुरुआत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *