सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान एलपीजी सिलेंडर पर 300 रुपये की छूट को बरकरार रखा

मीडिया हाउस 30ता.एक अप्रैल से नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत में ही सरकार ने आम जनता को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान एलपीजी सिलेंडर पर 300 रुपये की छूट को बरकरार रखा है। दरअसल उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाली छूट 31 मार्च 2024 तक के लिए थी लेकिन हाल ही में सरकार ने इस राहत को 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया है। यह नए वित्त वर्ष के पहले दिन यानी एक अप्रैल 2024 से ही लागू हो जाएगा। बता दें कि उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को एक साल में 12 रिफिल प्रोवाइड की जाती है। इसके तहत 300 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की सब्सिडी दी जाती है। सब्सिडी सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाती है। इस तरह, सामान्य ग्राहकों के मुकाबले उज्जवला लाभार्थियों को सिलेंडर 300 रुपये सस्ता मिलता है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे