रांची-घाघरा स्थित स्वर्ण रेखा घाट की स्थिति नारकीय कैसे होगा छठ-संजय पोद्धर्

इससे भी दुर्भाग्यपूर्ण है कि यहां अब संक्रमण फैलने का भी खतरा बढ़ रहा है।

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी रांची-श्री महावीर मंडल डोरंडा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष मंत्री पप्पू वर्मा ने घागरा स्थित स्वर्ण रेखा नदी की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए नगर निगम प्रशासन से मांग करते हुए कहा की स्वर्ण रेखा नदी की स्थिति नारकीय बनी हुई है चारों तरफ गंदगियों का अंबार लगा हुआ है पूर्व में भी जब नए पुल बने थे तो जो डायवर्सन बनाया गया था उसे आधा अधूरा नदी के बीच में ही छोड़ दिया गया है यहां पर आए दिन शब जलता है चारों ओर लड़कियां पड़ी है स्वर्ण रेखा नदी में कई दशक से आसपास के लोग छठ के लिए आते हैं। इस नदी की स्थिति बहुत ही बदतर हो चुकी है। अब यहां का पानी इस लायक भी नहीं है कि श्रद्धालु इसमें छठ कर सकें। इससे भी दुर्भाग्यपूर्ण है कि यहां अब संक्रमण फैलने का भी खतरा बढ़ रहा है। राज्य सरकार और नगर निगम अब तक हाथ पैर हाथ धरे बैठा हुआ है। । बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे पानी में श्रद्धालु छठ करेंगे । स्वर्णरेखा के पानी से दुर्गंध आ रही है छठ वर्ती इस पानी में कैसे पूजा करेंगे। संजय पोद्धर् ने कहा स्वर्ण रेखा के इस दुर्दशा के लिए राज्य सरकार और नगर निगम पूरी तरह दोषी है । लगातार कई बरसों से स्वर्ण रेखा की सफाई को लेकर सरकार और नगर निगम को कहा जा रहा है परंतु नगर निगम के अधिकारी अपने चेंबर में बैठकर शहर को चलाने का प्रयास कर रहे हैं कभी अधिकारी चैंबर से बाहर निकलकर छठ के इस पावन अवसर पर जहां स्वर्णरेखा में कई दशकों से छठ महापर्व का आयोजन होता आ रहा है कभी तलाव पर जाकर देखने की जरूरत महसूस नहीं हुई जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।

खनन विभाग लगातार माफियाओं पर दे रही दबिश, अवैध रखे 90 टन कोयला भंडारण को जप्त करते हुए कराया मामला दर्ज 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *