जनता के समस्या का निदान ही मेरी प्राथमिकता: बिरंची नारायण

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 31ता॰बोकारो। सर्वोदय सेवा शान्ति आश्रम निम्तल्ला गन्धाजोर भालसुंधा मे गुरुदेव की जन्मोत्सव मनाया गया। जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोकारो विधायक बिरंची नारायण उपस्थित हुए। उन्होंने आश्रम में नवनिर्मित विवाह मंडप,पवेर ब्लॉक का उद्घाटन किया। आश्रम में दो के कार्य से आस पास की जनता मे उत्साह का माहौल है। जयगुरुदेव ने स्वमं कुछ वर्ष पूर्व विवाह मंडप बनाने का आग्रह किया तंग।आज उनके जन्मोत्सव पर मुझे उनका सपना पूरा करने का सौभाग्य मिला। क्षेत्र की समस्याओं का निदान करना मेरा पहली प्राथमिकता। ग्रामीणों ने कहा कि आज तक किसी सांसद विधायक ने आश्रम में किसी भी तरह का योगदान नही दिया।बोकारो विधायक बिरंची नारायण के द्वारा पूर्व में डीप बोरिंग भी दिया गया था ग्रामीणों के आग्रह पर क्योंकी शादी व अन्य कार्यक्रमों में पानी की परेशानी होती थी। आज फिर दो नई योजना का उद्घाटन हुआ ग्रामीण विधायक के लिये सदा आभारी रहेंगे।उद्घाटन समारोह में जिला महामंत्री संजय त्यागी,भाजपा जिला किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष गणेश राय , जिला मीडिया प्रभारी महेंद्र राय ,मंडल अध्यक्ष अरविंद राय , अनंतगोस्वामी ,लक्ष्मण सिंह, बाबू देवघरिया ,गिरीश राय,दिनेश महतो ,आशुतोष महतो, कालू सिंह मनोज राय, मंतोष राय, विक्की राय, सुबोध महतो , अजय राय ,भूतनाथ महतो ,विनय किशोर, अविनाश झा मौजूद रहे।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे