राजस्थान के बालोतरा में पुलिस ने 52 हजार रुपये के नकली नोटों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया

मीडिया हाउस 18ता.राजस्थान। के बालोतरा में पुलिस ने 52 हजार रुपये के नकली नोटों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में पता चला है कि उसने गिरोह से ऑनलाइन संपर्क कर नकली नोट मंगवाए थे. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर गिरोह के बारे में और जानकारी जुटा रही है. मामला बाड़मेर जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र के एड सिणधरी गांव का है. इस संबंध में बीती रात पुलिस को सूचना मिली थी. इसके बाद बालोतरा एसपी कुंदन कवरिया केनिर्देश पर सिणधरी पुलिस ने गांव में दबिश दी. इस दौरान युवक राऊराम को पकड़ा और उसके कब्जे से 500-500 रुपये के 104 नकली नोट जब्त कर लिए.
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे