सीकर में एक्सीडेंट के बाद कार में लगी आग, एक ही परिवार के 7 लोग जिंदा जले
मीडिया हाउस 15ता.राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर में यूपी के मेरठ के एक परिवार के सात लोग रविवार को जिंदा जल गए (Seven people burnt alive). दरअसल, रविवार की दोपहर ढाई बजे एक कार ने ट्रक में टक्कर मार दी. इस दुर्घटना के बाद कार में आग लग गई और देखते-देखते धू-धूकर पूरी कार और उसमें सवार सभी लोग जल गए.
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
भीषण आग लगने से परिवारों के दो मासूम बच्चों व तीन महिलाओं सहित सात लोग बस कुछ मिनट में ही जिंदा जल गए. आग इतनी भीषण थी कि कोई कुछ भी नहीं कर पाया. परिवार सालासर बालाजी के दर्शन कर वापस मेरठ जा रहा था. जलकर मरने वालों में पति-पत्नी, दो बेटियां, मां,मौसी समेत 7 लोग शामिल हैं.