मोदी की सभा के लिए लोगों को डोर-टू-डोर पत्रक बांटे जा रहे हैं।

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 29 ता.अजमेर-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान दौरे पर 31 मई को पहुंचेगे और अजमेर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा में प्रदेशभर से कार्यकर्ता शामिल होंगे। विधानसभा चुनाव 2023 से पहले पीएम मोदी की इस सभा में समर्थकों की भारी भीड़ के जरिए राजनीतिक संदेश भी देगे। प्रदेश के 40 विधानसभा क्षेत्रों से मोदी सीधा कनेक्ट होने वाले हैं। अजमेर में होने वाली इस सभा में 2 लाख से अधिक लोगों के जुटने की बात कही जा रही है। इसमें प्रदेशभर से बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंचेंगे। प्रदेश के कुल 25 लोकसभा क्षेत्रों में से 8 क्षेत्रों के कार्यकर्ता भी यहां पहुंचने वाले हैं। इनमें अजमेर के साथ जयपुर शहर और ग्रामीण, भीलवाड़ा, नागौर, राजसमंद और टोंक-सवाई माधोपुर शामिल हैं। केंद्र में बीजेपी सरकार के 9 साल पूरा होने के जश्न की यहीं से शुरुआत होगी। इस सभा से मोदी प्रदेश में आगामी चुनाव को लेकर फिर से बीजेपी को समर्थन का संदेश भी देंगे। पीएम मोदी की इस सभा के लिए लोगों को डोर-टू-डोर पत्रक बांटे जा रहे हैं। इससे पहले स्थानी विधायक और पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी पील चावल बांट चुके हैं।