चिरा चास में गरगा नदी किनारे भू माफिया कर रहे जमीन कब्जा,स्थानीय लोगो ने किया विरोध

362
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 26ता०बोकारो। चिरा चास क्षेत्र के आशियाना गार्डन फेज 2 के सामने गरगा नदी के किनारे की नदी की जमीन का भू माफियाओं के द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है जिस पर  चिरा चास विकास समिति ने भू माफियाओं के खिलाफ चास एसडीओ को कारवाई करने को लेकर पत्र सौंपा है। दिए आवेदन में समिति ने कहा है की चिरा चास क्षेत्र में पांडे पूल से बाए जो नदी किनारे से जो रास्ता चाणक्यपुरी की ओर जाती है। गरगा नदी के किनारे किनारे जो नदी के जमीन है उस जमीन को अज्ञात लोगों के द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है। आशियाना गार्डन फेज टू के सामने नदी के जमीन को कब्जा करके उसे पर दो कमरा बनाकर स्कूल का बोर्ड लगा दिया गया, उसके बाद इस व्यक्ति के द्वारा स्कूल के आगे भी नदी की जमीन को कब्जा कर बाउंड्री किया गया और अब बीते कल दिनांक 25 दिसंबर को सुबह पुन: उसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आशियाना गार्डन फेस टू के सामने कल जेसीबी लगाकर मिट्टी भरवाने का कार्य शुरू करने वाले थे इस पर चिरा चास क्षेत्र में सामाजिक कार्य करने वाली संस्था चीरा चास विकास समिति के सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं के साथ साथ चाणक्यपुरी क्षेत्र के रहने वाले आम जनों द्वारा उक्त जमीन पर कार्य करवा रहे व्यक्ति के सामने आपत्ति दर्ज कराई गई एवं जेसीबी वाले को सरकारी एवं नदी की जमीन पर कार्य करने के लिए मना किया गया। इस घटना की मौखिक जानकारी जिला समाहर्ता बोकारो एवं अनुमंडल पदाधिकारी चास को दिया गया एवं साथ ही साथ चिरा चास क्षेत्र में बने थाना पोस्ट पर जा कर सभी लोगों के द्वारा मौखिक रूप से आपत्ति दर्ज कराई। चिरा चास क्षेत्र के पांडे पुल से बाए नदी के किनारे की जमीन का धड़ल्ले से अतिक्रमण हो रहा है। गंभीरता पूर्वक जांच करते हुए संबंधित व्यक्ति के ऊपर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई किया जाए जिससे समाज में भू माफिया के बीच भय पैदा हो और जल जंगल जमीन बचाने के लिए की जाने वाली प्रयास को भी सफल बनाया जा सके।

अबुआ आवास योजना के तहत पहले चरण में स्वीकृत किए गए 2 लाख आवास