बेटी की प्रताड़ना को लेकर ससुराल और मायके वाले भिडें आपस में ,भांजी गई तलवार,वायरल हुआ वीडियो 

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 09ता०बोकारो: बोकारो में तलवार भांजते हुए एक वीडियो आया सामने। ससुराल और मायके वाले आपस में भिड़े। मामला पहुंचा महिला थाना। दोनो और से हुआ मामला दर्ज। तलवार भाजनेवाला पुलिस का जवान बताया जा रहा है । बताते चले की ये वायरल वीडियो बोकारो के सेक्टर 1का है जहां लड़की पक्ष और लड़का पक्ष आपस में उलझे हुए है। इसी बीच एक शख्स तलवार भांजते नजर आ रहा है और वो बार बार तलवार भी हवा में भांजते हुए नजर आ रहा है जो कानून को हाथ में लेकर हथियार उठा लिया और अपने भाई के ससुराल के लोगो के ऊपर ही तलवार भांजना शुरू कर दिया। जिसमें एक एक घायल हुआ है। यह घटना बोकारो के सेक्टर वन में घटी है और इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। मामला थाना तक पहुंच गया है और पुलिस अब एक्शन लेने की बात कह रही है। बोकारो के सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने कहा की पूरे मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद करवाई की जाएगी। वही लड़की पक्ष का कहना है की तीन साल पहले शादी हुई है और लगातार ससुराल वालो के द्वारा प्रताड़ना किया जा रहा है। उन्होंने कहा की सुलह और समझोता करने के लिए अपने ससुराल अपने परिजनों के साथ गए जहां पति के परिवार के द्वारा तलवार भांजना शुरू कर दिया जिससे एक का हाथ में चोट लगा है। वही लड़का पक्ष के तरफ से कुछ भी कहने से बचते रहा। बोकारो के सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने कहा की पूरे मामले की जांच की जा रही है।

बोकारो के गोमिया दंडरा जंगलों में नक्सलीयों ,पुलिस और कोबरा बटालियन के बीच हुई मुठभेड़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *