भारत ने आंतरिक हिंसा से जूझ रहे हैती को भेजी मानवीय सहायता

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी नई दिल्ली– भारत ने आंतरिक हिंसा से जूझ रहे हैती को मानवीय सहायता भेजी है। भारत की ओर से सोमवार रात एक कार्गो विमान से चिकित्सा आपूर्ति सहित कुल 9 टन की सहायता सामग्री भेजी गई है।

विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोमवार रात सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा भारत ने हैती को मानवीय सहायता भेजी है! हैती के लोगों के साथ एकजुटता दिखाते हुए, भारत की मानवीय सहायता में 9 टन चिकित्सा आपूर्ति शामिल है, जो आज नई दिल्ली से पोर्ट-ऑ-प्रिंस के लिए रवाना हुई। इस खेप में रक्त आधान संबंधी आवश्यक वस्तुएं, इम्यूनोहेमेटोलॉजी के लिए अभिकर्मक, रैपिड टेस्ट और एलिसा आदि शामिल हैं।

कैरेबियन सागर से सटे देश हैती की स्थिति बुरी तरह बिगड़ गई है। हथियारबंद गिरोहों के आतंक से देश संकट में आ गया है। पिछले कई महीनों से जारी हिंसा के कारण लाखों नागरिक अपने घरों से पलायन कर चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैती के प्रधानमंत्री गैरी कोनिले सोमवार को एक अस्पताल के बाहर हुई गोलीबारी में बाल-बाल बचे हैं।

भारत गिरोह हिंसा, ढहती चिकित्सा प्रणाली और आवश्यक आपूर्ति तक पहुंच की कमी से जूझ रहे हैती की मदद के लिए आगे आया है। भारत अपने पड़ोसी देशों की मदद के साथ ही संकट में फंसे सुदूर के अन्य देशों की भी मानवीय आधार पर सहायता करता है।
भारत ने कैरेबियाई देशों की नवीनीकरण-स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए भारी-भरकम रकम खर्च की है, जिससे प्रदूषण और पर्यावरण के सामने आने वाली चुनौतियों का सामना किया जा सके। भारत ने जरूरतमंद देशों की मदद के लिए पिछले कुछ वर्षों से लगातार अपने बजट में भी वृद्धि की है। (रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)

भारत-नेपाल सांस्कृतिक महोत्सव में दिखी साझा समृद्ध विरासत की झलक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *