मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी प्रयागराज-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, रक्षामंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी की गरिमामयी उपस्थिति में औद्योगिक विकास परियोजनाओं @4.0 का शुभारम्भ किया गया, जिसका लाइव प्रसारण कलेक्टेªट परिसर स्थित संगम सभागार में आयोजित जनपद स्तरीय ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी @4.0 कार्यक्रम में किया गया। उक्त जनपद स्तरीय ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम में महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल व मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार के साथ मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।
इन्वेटर्स समिट में लगभग 800 निवेशक /उद्यमी /एफ पी ओ आदि का पंजीकरण किया गया। 15 जनवरी 2023 को उ0 प्र0 सरकार के साथ एम0ओ0यू0 किया था, जिसमें से 149 निवेशकों द्वारा 9689 करोड़ के साथ कुल लगभग 25000 रोजगार देने के ओर आज ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी-4 के अन्तर्गत अग्रसर है।
उद्घाटन समारोह के उपरान्त विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा निवेश प्रोत्साहन से सम्बन्धित प्रोत्साहन नीतियों यथा टेक्सटाइल्स पालिसी 2022, कृषि निर्यात नीति, खाद्य प्रसंस्करण नीति, एम0एस0एम0ई0 पालिसी 2022, आई0आई0ई0पी0 पालिसी, पर्यटन नीति 2022 लीड बैंक- बैंक आफ बड़ौदा द्वारा संचालित वित्तीय योजनायें आदि का पावर प्वाइण्ट प्रजेण्टेशन के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया गया।
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 में जनपद प्रयागराज में अब तक एम0एस0एम0ई0 क्षेत्र में रू0 337 करोड़, यूपीसीडा में रू0 1000 करोड़, पर्यटन में रू0 1055 करोड़, प्रयागराज विकास प्राधिकरण में रू0 2514 करोड़ आदि विभागों द्वारा कुल रू0 9689 करोड़ के निवेश धरातल पर स्थापित हाने जा रहा है। जिससे 15000 रोजगार का सृजन होगा।
जनपद स्तरीय ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने आज देश कैसे आगे बढेगा, देश कैसे अपनी वैश्विक जिम्मेदारियों का निर्वहन करेगा, देश कैसे आने वाले समय में आत्मनिर्भर बनेगा, देश के ग्रामीण क्षेत्र में जो रहने वाले लोग है, वे किस प्रकार से रोजगार से जुडेंगे, हमारे देश के जो उद्यमी है, उनके लिए आवश्यक संसाधनों की पूर्ति हेतु सरकार की नीति व योजनाएं क्या है, उसपर विस्तृत चर्चा करने का कार्य किया है। मा0 प्रधानमंत्री जी ने जब से देश में श्रम का सम्मान करना प्रारम्भ किया है, उसका परिणाम आज दिखायी पड़ रहा है। पहले लोग श्रम का लाभ तो लेते थे, परंतु श्रम का सम्मान नहीं करते थे। इसी कारण देश की कार्य संस्कृति धीरे-धीरे कुंद पड़ गयी थी और देश पीछे जा रहा था, लेकिन अब श्रम का सम्मान करने के कारण देश तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रसर है। प्रधानमंत्री ने देश के लोगो को बैंक में खाते खुलवाकर देश की अर्थ व्यवस्था से जोड़ने का कार्य किया है। महापौर ने कहा कि हमारा देश पूरी दुनिया का नेतृत्व करने वाला तभी बनेगा, जब हम श्रम का सम्मान करेंगे।
कार्यक्रम में ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में मुख्य अतिथि द्वारा औद्योगिक/आर्थिक विकास में उत्कृष्ट योगदान हेतु निवेशको/उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र तथा टूल भी वितरित किया गया।
जनपद स्तर पर 12 विधान सभा क्षेत्रों में तहसील/ब्लाक/विद्यालय/सभागार में लखनऊ में हो रहे GBC@4 में आये मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री जी का उद्घाटन का सजीव प्रसारण एल0ई0डी0 स्क्रीन के माध्यम से जन प्रतिनिधियो के बीच व्यापारीगण, उद्यमीगण, अन्तिम वर्ष के छात्राओं को दिखाया गया, जिससे उन्हें अपने प्रदेश को उत्तम बनाने हेतु नई सोच के साथ उड़ान भरने की ऊर्जा प्राप्त हुई। सभी ने संकल्प किया अपने प्रदेश को वन ट्रिलियन इकोनोमी बनाने हेतु हर सम्भव प्रयत्न प्रयास करते रहेंगे। साथ ही जिलाधिकारी महोदय ने इस संकल्प को पूर्ण करने के लिए अपने स्तर से हर सम्भव प्रयास करने के लिए कहा।
मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार ने उपस्थित उद्यमियों एवं निवेशकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जनपद में बिजनेस अपार्चुनटी को बढ़ाना हमारी प्राथमिकता है और आप सभी लोगो की समस्याओं का त्वरित निदान किया जायेगा। इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्रा, संयुक्त उपायुक्त उद्योग लालजीत सिंह, जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया, परियोजना निदेशक ए0के0 मौर्या सहित उद्यमीगण व बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।