तीन दिवसीय केसरिया महोत्सव का सफल आयोजन को लेकर विधि व्यवस्था का किया गया निरिक्षण

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस 27ता.मोतिहारी। उप विकास आयुक्त द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आगामी केसरिया महोत्सव 2023 के सफल आयोजन हेतु कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया l विदित हो कि 28, 29 एवं 30 नवंबर 2023(तीन दिवसीय) केसरिया महोत्सव 2023 के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रम यथा बुद्ध पर प्रस्तुति, लेजर शो, बिहार गौरव गान,सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन , मुशायरा,स्कूली बच्चों का वाद विवाद प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता ,क्विज प्रतियोगिता ,विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल का प्रदर्शन, मेडिकल कैंप में मुफ्त मेडिकल जांच शिविर में मोतियाबिंद का इलाज, दिव्यांग जनों के बीच ट्राई साइकिल वितरण, भूमिहीनों के बीच पर्चा वितरण आदि निर्धारित है। केसरिया महोत्सव के अवसर पर विधि व्यवस्था के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, पेयजल, स्वास्थ सुविधा, लाइटिंग, महिला, पुरुष दर्शकगणों को बैठने की सुविधा,साफ – सफाई, यातायात व्यवस्था,वाहन पार्किंग,आदि दुरुस्त रखने हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला नजारत उप समाहर्ता उत्पाद अधीक्षक , अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे ।

स्वच्छता दल के अपने दरवाजे पहुंचने पर घर में पड़े पुराने कपड़े, टूटे बर्तन और पुरानी किताबें करें दान:गरिमा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *