सोनभद्र में 1.21 हजार करोड़ का हो रहा निवेश, स्थापित होंगें उद्योग, बढ़ेंगें रोजगार के साधन-जिलाधिकारी

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी सोनभद्र- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट परिसर उरमौरा, विकास खण्ड घोरावल, चोपन व दुद्धी में आज इन्वेस्टर्स समिट का भव्य तरीके से आयोजन किया गया, इस अवसर पर विधायक सदर भूपेश चौबे व जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार उपस्थित रहें, कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सदर भूपेश चौबे द्वारा दीप प्रज्जवलन कर भगवान गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, इस अवसर पर लखनऊ में आयोजित ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी @4.0 का प्रधानमंत्री के कर कमलों द्वारा शुभारंभ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया, इस सजीव प्रसारण को भारी संख्या में उपस्थित जन मानस ने देखा,

इस अवसर पर विधायक सदर ने कहा कि उत्तर प्रदेश की पहचान सुरक्षा, समृद्धि एवं सुशासन, प्रदेश में निवेश का परिवेश बदल रहा है, निवेश में नम्बर-1 स्थापित हो रहा है उत्तर प्रदेश, इस दौरान उन्होंने कहा कि सोनभद्र भौगोलिक दृष्टि से शुरू से ही बहुत ही सम्पन्न जिला रहा है, इसका उदाहरण है कि हिण्डाल्को थर्मल पावर जैसे कम्पनियों का बड़े पैमाने पर जनपद सोनभद्र में विकास हुआ है, यहां की गरीबी का लाभ नक्सलवाद ने उठाया था, नक्सलवाद को खत्म करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी कर नक्सलवाद को मूल रूप से नष्ट किया है,

उत्तर प्रदेश में सोनभद्र दूसरा जिला है, जिसमें इस ग्राउण्ड सेरेमनी के माध्यम से लोगों ने अधिक से अधिक निवेश कर रहे हैं और जनपद में भारी संख्या में उद्योग धंधे स्थापित होंगें, जिससे कि लोगों को अधिक से अधिक रोजगार के साधन उपलब्ध होंगंें और जनपद का चौमुखी विकास होगा, इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस ग्राउण्ड सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन आज प्रदेश के सभी जनपदों में किया जा रहा है, जनपद सोनभद्र में 1.21 हजार करोड़ का निवेश किया जा रहा है, जिससे जनपद में उद्योग स्थापित होंगें और रोजगार के साधन उपलब्ध होंगें, जिले में लगने वाले कम्पनियों में ग्रीनको गु्रप जेएसडब्ल्यू नियो, टोरंट पावर, अबाड़ा बैट्री, ओबरा सी आदि के नाम सम्मिलित है, आज जिले में 10 करोड़ से अधिक निवेश करने वाले 22 उद्यमी लखनऊ के ग्राउण्ड सेरेमनी में प्रतिभाग कर रहे हैं, इस अवसर पर विधायक सदर, मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार द्वारा उद्यमियों व लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र व टूलकिट का वितरण किया गया, कार्यक्रम में विभिन्न कम्पनियों द्वारा स्टाल भी स्थापित किये गये, कार्यक्रम का संचालन साधना मिश्रा द्वारा किया गया।

क्रशर मालिक पर प्रताड़ित करने का आरोप

मलोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 वी अन्नार्गत जनपद-सोनभद्र में दाखिल किये गये 101 प्रस्ताव जिनकी कुल निवेश बननाशि 181947.82 करोड़ तथा प्रस्तावित रोजगार 36771 है। तका दाखिल किये गये प्रस्तावों को धरातल पर चतारने हेतु जनपद में 51 प्रस्ताव जीबीसी के लिए तैयार इये, जिनकी प्रस्तावित चनराशि 121220.62 करोड़ तथा प्रस्तावित रोजगार 19484 है। जीबीसी के लिए तैयार हुये 51 प्रस्तावों के ग्राउण्ड मेकिंग सेरेमनी ५.० का आयोजन जनपद सार पर डायट परिसर, रावदेसगंज, सोनभद्र में आयोजित किया गया। धनराशि रु 10 करोड़ से कम के निवेश प्रस्ताव वाले 29 निवेशकों द्वारा जनमय स्तर के जीभीसी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।

उद्यमियों ने विधायक तथा जिलाधिकारी को उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यों के विषय में अवगत कराया क्या इरा समाना में जिला प्रशासन द्वारा प्रदान किये गये सहयोग का वर्णन भी किया। लखनऊ में आयोजित राज्य रतरीय ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 के कार्यकग का राजीव प्रसारण किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री द्वारा आनलाईन माध्यम से जनपद में उपस्थित निवेशकों को सम्भोधित किया गया। जनपद में प्रतिभाग करने वाले निवेशकों को उनके निपेश प्रस्तावों के तैयार होने पर गाए विधायक जी के कर कमलों द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के नाई ट्रेस के लाभार्थियों को एवं ओडीओपी टूलकिट एवं प्रशिक्षण योजना से कालीन के उद्यमियों को विधायक द्वारा टूलकिट एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया। अना में उपायुक्त उद्योग द्वारा विधायक, जनपद के रामत्त अधिकारियों, समस्त निवेशकों, मीडिया बन्धुओं तथा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

दुधी में आयोजित ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम में सांसद पकौड़ी लाल कोल मुख्य अथिति के रूप में शामिल रहें। जनपद स्तर पर आयोजित इस कार्यकम के अत्तिरिक्त प्रत्येक विधानसभावार आयोजन में ब्लाक-घोरावल, चोपन तथा दुद्धी में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा लाइव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख राबर्ट्सगंज अजीत रावत, व्यापार मण्डल के राजेश गुप्ता, उपायुक्त उद्योग अधिकारी  राजधारी प्रसाद गौतम, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, केशव यादव सहायक आयुक्त उद्योग, सहायक आयुक्त (खाद्य-द्वितीय) सुशील सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित उद्यमीगण व भारी संख्या में जनमानसगण उपस्थित रहें।

केन्द्रीय बजट विकसित भारत की गति निर्धारित करने का लक्ष्य रखता है- रविन्द्र जायसवाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *