बीच-बचाव करना काफी मंहगा पड़ा.लोहे के रॉड मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया गया

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 7ता.बिहार | पतौना ओपी के परसौनी गांव में अमरनाथ पंडित को बीच-बचाव करना काफी मंहगा पड़ा. उसे लोहे के रॉड मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया गया है. बचाने को आयी पत्नी मुन्नी देवी को भी मारपीट कर घायल किया गया है. गंभीर हालत में अमरनाथ पंडित को पहले सीएचसी बिस्फी लाया गया जहां से उसे सदर अस्पताल मधुबनी फिर उसे डीएमसीएच और वहां से पीएमसीएच रेफर किया गया है. अमरनाथ पंडित जमीन संबंधी विवाद में बीच-बचाव करने गया था. मामले को लेकर पत्नी मुन्नी देवी के आवेदन पर राहुल पंडित, राघव पंडित के खिलाफएफआईआर दर्ज की गई है.मारपीट मामले में आर्म्स के साथ गिरफ्तार। शहर के चभच्चा चौक के पास सुजीत दास को मारपीट कर जख्मी करने के आरोप में पुलिस ने शिवम पांडेय को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. जख्मी सुजीत दास का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजा ने बताया कि दोपहर मारपीट की सूचना पर पुलिस चभच्चा चौक पहुंची और शिवम पांडेय को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक पिस्टल बरामद हुआ है. जबकि सुजीत दास को जख्मी हालत में भर्ती कराया गया है. उसके सिर में चोटें आई है. सुजीत दास बयान देने की स्थिति में नहीं था. उसका बयान दर्ज करने के बाद घटना के कारणों का खुलासा होगा.उन्होंने बताया कि शिवम पांडेय नाजिरपुर का रहने वाला है. जबकि सुजीत दास राजनगर थाना क्षेत्र के अंडीपट्टी गांव का रहने वाला है. दोनों लहेरियागंज भुवना कॉलोनी में रहते हैं. उधर, घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा है. हालांकि जख्मी का बयान आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी.