केमी बैडेनोक बनी यूके की कंजर्वेटिव पार्टी की नई लीडर, देश की पहली अश्वेत महिला नेता
लंदन, 3 नवंबर (आईएएनएस)। केमी बेडेनोच को यूनाइटेड किंगडम (यूके) की नई कंजर्वेटिव पार्टी नेता चुना गया है। इसके साथ ही वह देश में किसी प्रमुख राजनीतिक पार्टी का नेतृत्व करने वाली पहली अश्वेत महिला बन गई हैं।
‘कंजर्वेटिव बैकबेंच 1922 कमेटी’ के अध्यक्ष बॉब ब्लैकमैन ने शनिवार को बताया कि पूर्व व्यापार एवं वाणिज्य राज्य मंत्री बेडेनोच ने 57 प्रतिशत वोट हासिल किए और उन्होंने पूर्व आव्रजन राज्य मंत्री रॉबर्ट जेनरिक को हराया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, देश में हुए आम चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी के लेबर पार्टी से हारने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने 5 जुलाई को इस्तीफा देने की घोषणा की थी, जिसके बाद टोरी के नेतृत्व की दौड़ तेज हो गई थी।
29 जुलाई को, 1922 समिति ने घोषणा की कि छह दावेदारों ने लीडरशिप की दौड़ में प्रवेश करने की आवश्यकताओं को पूरा किया है। जिसमें, रॉबर्ट जेनरिक, केमी बेडेनोच, जेम्स क्लेवरली, प्रीति पटेल, मेल स्ट्राइड और टॉम टुगेंदहट हैं।
कई दौर की वोटिंग के बाद टोरी सांसदों ने सूची को अंतिम दो नामों तक सीमित कर दिया। इसके बाद कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों से 15 से 31 अक्टूबर के बीच वोट डालने को कहा गया ताकि अंतिम विजेता का फैसला हो सके।
बैडेनोच ने अपने विजयी भाषण में कहा कि टोरीज को ना केवल ‘ब्रिटिश लोगों को आकर्षित करने वाले रूढ़िवादी वादों’ की आवश्यकता है, बल्कि ‘सरकार के काम करने के तरीके को बदलकर इस देश को बदलने की एक स्पष्ट योजना’ की भी आवश्यकता है।
नई टोरी नेता ने अपनी पार्टी के सदस्यों से यह भी कहा कि ‘इस तथ्य के बारे में ईमानदार रहें कि हमने गलतियां की हैं।’
उन्होंने कहा, ‘समय आ गया है, सच बोलने का, अपने सिद्धांतों के लिए खड़े होने का, अपने भविष्य की योजना बनाने का, अपनी राजनीति और अपनी सोच को फिर से स्थापित करने का, और अपनी पार्टी और अपने देश को वह नई शुरुआत देने का, जिसके वह हकदार हैं।’
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बैडेनोच को उनकी चुनावी जीत पर बधाई देते हुए कहा कि ‘वेस्टमिंस्टर पार्टी का पहला अश्वेत नेता हमारे देश के लिए गर्व का समय है।’
–आईएएनएस
एससीएच/एएस