कंगना रणौत पहली बार करसोग पहुंचीं। और कहा लोकसभा चुनाव एक धर्मयुद्ध है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भगवान विष्णु व राम का अंश बताया

मीडिया हाउस 4ता.हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव होने हैं.मंडी लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत ने बुधवार को करसोग विधानसभा क्षेत्र के 4 अलग-अलग स्थानों पर जनसभाएं कीं। यह पहला मौका था जब कंगना रणौत पहली बार करसोग पहुंचीं। कंगना रनौत ने कहा कि ये लोकसभा चुनाव एक धर्मयुद्ध है। उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भगवान विष्णु व राम का अंश बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री राम के आदर्शों पर चलने का कार्य कर रहे हैं जबकि कांग्रेस की सोच बेटियों के प्रति बहुत घटिया है। ये कांग्रेस पार्टी ही है जो मंडी की बेटियों के रेट पूछती है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की नारी शक्ति की सुरक्षा व उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम कर रहे हैं।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे