केजरीवाल ने टिकट बेचकर हमारे साथ किया धोखा, जनता देगी जवाब : राजकुमारी ढिल्लों

नई दिल्ली, 31 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली के हरि नगर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (आप) की मौजूदा विधायक राजकुमारी ढिल्लों का टिकट पार्टी ने काट दिया। इसके बाद वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं।

उन्होंने अपने क्षेत्र में एक बड़ी बाइक रैली का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वह पंजाब में 1000 रुपये नहीं दे पाए, तो अब 2100 रुपये देने का वादा झूठा है। पार्टी ने ऐन मौके पर हमारा टिकट काटकर सुरिंदर सेतिया को उम्मीदवार बनाया, जो उनके साथ और हरि नगर की जनता के साथ विश्वासघात है। केजरीवाल ने टिकट बेचकर हमारे साथ धोखा किया है। यह लड़ाई अब सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि पूरे हरि नगर विधानसभा की है।

राजकुमारी ढिल्लों ने कहा कि ग्रंथियों और पुजारियों को वो भला क्या सम्मान राशि देंगे। वह मस्जिद के मौलवियों को भी सैलरी देने की बात कहीं थी, लेकिन दे नहीं पाए। केजरीवाल सिर्फ झूठ बोलने का काम करते करते हैं। आम आदमी पार्टी के पास इतना पैसा और संसाधन चुनाव लड़ने के लिए कहां से आ रहा है। इन्होंने करोड़ों रुपये में टिकट दूसरे प्रत्याशियों को बेचे हैं।

आपको बता दें कि राजकुमारी ढिल्लों ने टिकट नहीं मिलने के बाद निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। हाल ही में अरविंद केजरीवाल की एक रैली के दौरान भी राजकुमारी ढिल्लो ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया, इससे रैली में हंगामा हुआ था।

आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले के विरोध में डॉक्टरों ने की लोगों से लाइट बंद कर कैंडल जलाने की अपील

वहीं आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने दिल्ली में आप सरकार बनाने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि इस बार बहुत अच्छा माहौल है। विधानसभा चुनाव को हम बड़े अंतर से जीतने जा रहे हैं। जिस तरह से हमें लोगों का समर्थन मिल रहा है, उसे देखते हुए हमें लगता है कि एक बार फिर से दिल्ली में ‘आप’ की सरकार बनने जा रही है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी।

–आईएएनएस

एकेएस/सीबीटी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *