खादी हमारी शुद्धता, सभ्यता और समृद्ध संस्कृति की पहचान, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा
बिहार पटना मीडिया हाऊस 4ता.संवाददाता।* बिहार उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आज सेवा पखवाड़ा के तहत आज पटना के खादी मॉल से ख़रीदारी कर “स्वदेशी” को बढ़ावा दिया तथा लोगों को इसके लिए जागरूक और प्रेरित किया। और कहा देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली केंद्र की एनडीए सरकार के प्रयासों से देश में लगातार खादी वस्त्रों की लोकप्रियता और बिक्री बढ़ रही है। खादी के उपयोग से हम न केवल स्वदेशी वातावरण में हम विदेशी माहौल मुक्ति पायेंगे बल्कि ‘ब्रांड भारत’ को दुनिया में पुनर्स्थापित भी कर पाएंगे।आईये हमसब मिलकर खादी अपनाये और भारतीय आत्मा का हिस्सा बनें।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे