कुमार विश्वास ने मुख्यमंत्री योगी को देश में ऊर्जा का सबसे आशावादी स्रोत बताया

सीएम ने भी की कुमार विश्वास की तारीफ, बोले- प्रयागराज ने डॉ कुमार विश्वास को दिशा दी

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी प्रयागराज-इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में विख्यात कवि डॉ कुमार विश्वास ने मंच से सीएम योगी की प्रशंसा की। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भारत में ऊर्जा का सबसे आशावादी स्रोत बताया। कुमार विश्वास ने कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर में आना और सम्मानित होना मेरे लिए गौरवान्वित होने की बात है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस देश में ऊर्जा के सबसे बड़े स्रोत हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ भरत की तरह से ही रामराज्य की अवधारणा को साकार कर रहे हैं। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कुमार विश्वास की प्रशंसा की। सीएम ने कहा कि प्रयागराज ने डॉ कुमार विश्वास को जीवन दिया, दिशा दी। यहां से वे वापस अपनी मातृभूमि गए और वहां से अपना केंद्र बिंदु बनाकर साहित्य जगत में छा गए। कौन ऐसा व्यक्ति होगा, जो डॉ. कुमार विश्वास को न सुनना चाहता हो। उनकी लेखनी ने उन्हें पहचान दिलाई, लेकिन उन्होंने भी विश्वविद्यालय को स्मरण किया। उन्हें मानद उपाधि प्रदान करके अत्यंत प्रसन्नता हो रही है।

मां भारती इतनी शक्ति दें कि दे सकूं प्राणों की आहुति : कुमार
कुमार विश्वास ने अपने संबोधन में इलाहाबाद विश्वविद्यालय की भी प्रशंसा की। वो बोले, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के इस परिसर में आना और सम्मानित होना मेरे लिए गौरव की बात है। अपने माता-पिता का विशेष रूप से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने मुझे ऐसे संस्कार दिए कि आज मैं हिंदी भाषा के लिए अपना जीवन समर्पित कर पा रहा हूं। इसी तरह से विश्वविद्यालय की कृपा मुझ पर बरसती रहे, यही मेरी कामना है। मां भारती मुझे इतनी शक्ति दें कि मैं प्राण की अंतिम आहुति हिंदी के विकास में दे सकूं।

प्रयागराज जंक्शन में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखकर लागू रहेगा रेलवे स्टेशन पर एकल दिशा प्लान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *