इस्पात संयंत्र के अधिकारियों के कारण हर सुविधा से वंचित है मजदूर : राजेंद्र सिंह

6 जुलाई को ठेका मजदूरों के वेज रिवीजन पर एनजेसीएस की बैठक में होगा फैसला
मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 05ता०बोकारो। सेल/ बोकारो इस्पात संयंत्र के धमन भट्टी विभाग के चार्जिंग सेक्शन में ठेका मजदूरों के प्रति प्रबंधन की कुनीति के खिलाफ क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ (एचएमएस) की विराट मीटिंग हुई। मीटिंग को संबोधित करते हुए संघ के महामंत्री सह सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने कहा कि ब्लास्ट फर्नेस बोकारो इस्पात संयंत्र का हृदय है। मगर दुख की बात है कि आज इस हृदय स्थली के मजदूर सिर्फ सेल/ बोकारो इस्पात संयंत्र के अधिकारियों के कारण हर सुविधा से वंचित है। रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन के बावजूद भी ठेका मजदूरों को उनका हक नहीं मिल पाता है। 8 घंटे लगातार खून पसीना बहाने के बाद हमें मिलता है तो सिर्फ ईट भट्टा एवं भवन निर्माण की मजदूरी। ना ग्रेजुएटी, ना ग्रुप इंश्योरेंस,ना नाइट शिफ्ट या किसी प्रकार का भत्ता और ना हीं नौकरी की गारंटी।आज मीटिंग के माध्यम से यूनियन बोकारो प्रबंधन को आगाह करती है कि एलपीपी का गाना गाना बंद करें। मिनिमम वेज पर निविदा करे मजदूरों, ठेकेदार एवं यूनियन को आपस में लड़ाना बंद करें, अन्यथा परिणाम अत्यंत गंभीर होंगे। ब्लास्ट फर्नेस के मजदूरों का आंदोलन हमेशा से ऐतिहासिक रहा है 39 दिनों के हड़ताल में हमने दिल्ली तक को घुटने टेकने पर मजबूर किया है। श्री सिंह ने प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि कल यानी 6 जुलाई को ठेका मजदूरों के वेज रिवीजन पर होने वाले एनजेसीएस की बैठक में अगर सम्मानजनक फैसला नहीं हुआ तो यूनियन संयंत्र के सभी मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय पर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करते हुए अधिशासी निदेशक (संकार्य) कार्यालय पर चढ़ाई करेगी फिर भी हमें न्याय नहीं मिला तो समस्त प्लांट के ठेका मजदूर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को विवश होंगे।मीटिंग को श्री सिंह के अलावे आर के सिंह,शशिभूषण,अम्बेदकर,मनोज ठाकुर,बासुदेव आदि ने संबोधित किया।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे










