केंद्र सरकार के नव वर्ष की योजनाओं का पत्रक वितरित

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 26ता.सोनभद्र-केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरा होने पर भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने चोपन मंडल के सुदूर आदिवासी अंचल जुगैल जोरबा शक्ति केंद्र बूथ संख्या 128,134,135 में घर घर जाकर केंद्र सरकार के नव वर्ष की योजनाओं का पत्रक वितरित कर प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में मतदाताओं से 9090902024 पर मिस कॉल कराया । मतदाताओं से संपर्क कर जिला अध्यक्ष ने कहा कि मंडल के सभी कार्यकर्ता अपने-अपने शक्ति केंद्र और भूतों पर जाकर सभी मतदाताओं से घर-घर संपर्क करें तथा केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना जैसे स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर जल योजना , सौभाग्य योजना के तहत विद्युतीकरण, उज्जवला योजना के तहत गैस वितरण, जनधन योजना के तहत गरीबों का निशुल्क बैंक खाता डिजिटल इंडिया मेक इन इंडिया राम मंदिर निर्माण अनुच्छेद 370 की समाप्ति तीन तलाक की समाप्ति के साथ सभी जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में मतदाताओं को जानकारी देकर 2024 के चुनाव में पुनः नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने हेतु आशीर्वाद प्राप्त करें । घर-घर संपर्क अभियान में मंडल अध्यक्ष चोपन सुनील सिंह, डॉक्टर सत्येंद्र आर्य, मंजू गिरी, रामवृक्ष खरवार, सत्या केसरी, बच्चा गुर्जर, मुकेश पटेल सहित मंडल के प्रमुख कार्यकर्ता एवं शक्ति केंद्र संयोजक व बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे ।










