जिला जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी और प्रखंड अध्यक्षों की सूची हुई जारी

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 19ता.मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण) जिला जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ.राजेश कुमार पटेल ने जिला कार्यकारिणी एवं प्रखंड अध्यक्षों की सूची जारी किया है।जारी सूची के अनुसार डॉ. सुशील कुमार, डॉ. मनीर अंसारी, डॉ. अमृता त्रिपाठी, डॉ. पल्लवी शर्मा, डॉ. आनंद कुमार सिंह एवं डॉ. शालू गुप्ता को जिला उपाध्यक्ष,डॉ. शिल्पी सिंह को प्रधान महासचिव, डॉ.कासीम अंसारी को मुख्य प्रवक्ता,डॉ. कौशल किशोर पाण्डेय को कोषाध्यक्ष, डॉ. पिन्टु कुमार, डॉ. मोहम्मद आलम, डॉ. नागेश उपाध्याय, डॉ. कासीम हुसैन एवं डॉ. अभिषेक कुमार ठाकुर को महासचिव एवं डॉ. तबरेज अख्तर, डॉ. नितेश कुमार, डॉ. आदित्य कुमार, डॉ. श्रीनिवास कुमार एवं डॉ. नितेश कुमार को सचिव, तथाडॉ. मनोज कुमार मिश्र अरेराज,डॉ. अशोक कुमार पहाड़पुर,डॉ. केदार प्रसाद तेतरिया,डॉ. मदन मोहन सिंह घोड़ासहन, डॉ. गौरीशंकर साह पताही, डॉ. शशिकांत तिवारी संग्रामपुर, डॉ. आशुतोष कुमार दुबे सुगौली, डॉ.रिषू कुमार चकिया, डॉ.अवधेश महतो रक्सौल, डॉ. नागेन्द्र बैठा छौड़ादानो, डॉ. अजित कुमार राय चिरैया, डॉ. अप्पू कुमार पकड़ीदयाल, डॉ. बुद्धेश्वर कुमार आदापुर, डॉ. मोहम्मद सगीर अहमद ढाका नगर, डॉ. मोहम्मद मुस्तफा फेनहारा, डॉ. विजय कुमार मोतिहारी, डॉ. शैलेश कुमार सिंह तुरकौलिया, डॉ. सैयद सबिर हसन ढाका, डॉ. संजय कुमार चकिया नगर तथा डॉ. जय कुमार पटेल को मधुबन का प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया है।इन लोगों के मनोनयन पर जिला जदयू के अध्यक्ष मंजू देवी, विधायक शालिनी मिश्रा, विधानपार्षद डॉ खालिद अनवर,प्रो.विरेन्द्र नारायण यादव, पूर्व मंत्री श्यामबिहारी प्रसाद, विरेन्द्र सिंह कुशवाहा, पूर्व विधायक मोहम्मद ओबैदुल्लाह, रजिया खातून, मीना द्विवेदी, शिवजी राय, पूर्व विधानपार्षद सतीश कुमार, जदयू नेता प्रो.दिनेश चन्द्र प्रसाद, दीपक पटेल, ब्रजेश श्रीवास्तव, मिथिलेश सिंह, अमरेन्द्र सिंह,चन्द्रशेखर सिंह,कविन्द्र कुशवाहा, दिनेश पासवान, जिला जदयू के प्रवक्ता जन्मेजय कुमार पटेल, संजीव कुमार श्रीवास्तव, जिला कोषाध्यक्ष दिवाकर कौशिक इत्यादि लोगों ने बधाई दी है।उक्त आशय की जानकारी जिला जदयू के प्रवक्ता जन्मेजय कुमार पटेल ने दी।