मीडिया हाऊस 25ता.बदलापुर यौन उत्पीड़न की घटना पर उपजे आक्रोश के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों का नपुंसक बना देना चाहिए. पूर्वी महाराष्ट्र के यवतमाल में महिलाओं के लिए महायुति सरकार की “लाडकी बहिण योजना” को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यह बात कही.
अजित पवार ने कहा, “मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि जब ऐसे दुष्ट हमारी माताओं-बहनों, हमारी बेटियों पर हाथ डालते हैं, तो उन्हें ऐसी कानूनी सजा मिलनी चाहिए कि वे फिर से ऐसा करने के बारे में न सोचें. मेरी भाषा में कहूं तो ऐसे लोगों के निजी अंग निकाल (नपुंसक) दिए जाने चाहिए….कुछ लोग इतने निकम्मे होते हैं कि उनके लिए ऐसा करना जरूरी हो जाता है.”