मुंबई क्राइम ब्रांच ने सलमान खान के घर पर फायरिंग सहित कई मामलों में वॉन्टेड गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी
मीडिया हाऊस न्यूज एजेंस मुंबई क्राइम ब्रांच ने सलमान खान के घर पर फायरिंग सहित कई मामलों में वॉन्टेड गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अनमोल बिश्नोई साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है. बता दें कि अनमोल बिश्नोई इस वक्त अमेरिका में छुपा हुआ है.
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
पिछले हफ्ते अनमोल बिश्नोई का नाम राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की मोस्ट वॉन्टेड सूची में जोड़ा गया था. साथ ही उसके बारे में जानकारी देने पर 10 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. मुंबई पुलिस के सूत्रों ने कहा है कि अमेरिकी अधिकारियों ने भारतीय अधिकारियों को अनमोल बिश्नोई की अमेरिका में मौजूदगी की पुष्टि की है.