वार्ड पांच के पक्की फुलवारी मुहल्ले में गंदे पानी के जमाव का पंपिंग सेट से निकासी कार्य का निरीक्षण करने पहुंचीं नगर निगम की महापौर

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 13ता.बेतिया। नगर निगम के वार्ड पांच स्थित पक्की फुलवारी मुहल्ले में जल जमाव की पंपिंग सेट लगाकर निकासी का कार्य बीते तीन दिन से जारी है। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने शुक्रवार को दल बल सहित पहुंच कर स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर तैनात निगम कर्मियों से उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र की सघन बस्ती में नाले के गंदे पानी के जमाव को उन्होंने जन स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है। साथ रहे सफाई निरीक्षक तथा घारी प्रभारी से कहा कि पक्की फुलवारी मुहल्ले को नाले वाले पानी के जमाव की समस्या से जल्द से जल्द मुक्ति दिलाए। डेंगू का प्रकोप फैलने के खतरे के बीच ऐसी स्थिति पर बिना देरी किए नियंत्रण जरूरी है। महापौर के साथ पार्षद प्रतिनिधि संजय शर्मा, स्थानीय वार्ड जमादार, घारी प्रभारी तबरेज आलम और अनेक स्थानीय प्रमुख लोग मौजूद रहे। श्रीमती सिकारिया ने यह भी निर्देशित किया कि जल जमाव वाला गंदा पानी निकालने के बाद जेसीबी से नालो की जारी सफाई लगातार जारी रहनी चाहिए। महापौर ने कहा कि इसके बाद राबीस गिरा कर मुहल्ले की सड़क को सुगम आवागमन के उपयुक्त बनाया जाएगा। उन्होंने मौके पर मौजुद पीड़ित लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि स्थाई तौर पर पानी निकलते रहने की भी व्यवस्था जारी रहेगी। उन्होंने सफाई निरीक्षक से कहा कि जेसीबी के अतिरिक्त मैन्युअल सफाई नाले के नीचे वाले तल से गहराई तक सिल्ट निकालकर पानी का सुरक्षित बहाव सुनिश्चित किया जाय।

तुष्टिकरण की ओट में लालू जी ने अपराध और आतंक को बढ़ावा दिया* : विजय कुमार सिन्हा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *