लोडेड पिस्टल एवं चार जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार , मौके से बिना नंबर के बाइक बरामद
मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी सीतामढ़ी (बिहार)। जिले के मेजरगंज थाना में पदस्थापित पुअनि कासिम राय शनिवार को सशस्त्र बल के साथ दिवा गशती के दौरान डंगराहा मोड के पास पहॅचे तो उक्त पुअनि को सूचना मिली कि बिना रजि० नं० के R15 मोटरसाईकिल से दो बदमाश नारायण पेटोल पंप खैरवा में तेल लेने आये है तथा किसी बात को लेकर नोजल मैन से उलझ गये हैं, जिससे हंगामा हो गया है। इस सूचना को थानाध्यक्ष द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर सीतामढ़ी को दी गईं। अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी राम कृष्णा के निर्देशानुसार दिवा गश्ती के
पुलिस पदाधिकारी पु०अ०नि० कासिम राय सशस्त्र बल साथ नारायण पेट्रोल पंप खैरवा पहूँचे तो पुलिस गाड़ी को देखकर दो व्यक्ति R15 मोटरसाईकिल को छोड़कर खेत की तरफ भागने लगे। जिसे पुलिस बल के द्वारा खदेड कर पकड़ लिया गया। पकड़ाये दोनों व्यक्ति से नाम पता पूछने पर
1. हर्ष कुमार मिश्रा पे० मिंटू मिश्रा उर्फ समीर
कुमार सा० अंडहारा थाना परसौनी जिला सीतामढ़ी एवं 2.सन्नी कुमार पे० हरिशंकर सिंह सा0 पंथपाकड थाना बथनाहा जिला सीतामढी
बताया । पकड़ाये उक्त ‘दोनों व्यक्तियों का विधिवत बदन का तलाशी ली गई। तो हर्ष कुमार मिश्रा के पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल जिसके चैम्बर में .315 बोर का एक जिन्दा कारतूस तथा दाहिने पॉकेट में 315 बोर का 03 जिन्दा कारतुस बरामद हुआ। तथा
घटनास्थल से भागे हुए अपराधकर्मियों के द्वारा छोड़ गई बिना रजि० नम्बर का एक R15 मोटरसाईकिल भी बरामद हुआ। पकडाये दोनों
अभियुक्तों को न्यायिक अमिरक्षा में भेजा गया है।
छापामारी टीम में मेजरगंज पु०नि० सह थानाध्यक्ष ललित कुमार,पु०अ०नि० कासिम राय, सि0/543 रंजीत कु० सिंह,सि0/ 772 पवन कुमार सिंह व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे ।