अनिवार्य सेवाओं से जुड़े पदाधिकारियों एवं कर्मियों के मतदाता पंजीकरण को लेकर हुई बैठक

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी राँची- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के.रवि कुमार ने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत अपने कार्यालय सभागार में अनिवार्य सेवाओं से सम्बंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में के.रवि कुमार ने कहा कि एक भी मतदाता छूटे नहीं इस लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग काम कर रहा है। निर्वाचन के दौरान अनिवार्य सेवाओं जैसे रेलवे, स्वास्थ्य, अग्निशमन, विद्युत निगम, मीडिया आदि संस्थाओं में काम करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मी अपने मतदान के अधिकार से वंचित न हों, इस हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा न केवल इन संस्थाओं में एक-एक दिन का स्पेशल कैम्प लगाकर सभी कर्मियों के मतदाता पहचान पत्र संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान किया जाएगा बल्कि इसके साथ साथ वैसे मतदाता जो अनिवार्य सेवाओं से जुड़े होने के कारण मतदान के दिन बूथ पर संभव न हो उनके लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था कराई जाएगी। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकरी (मुख्यालय) संजय कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, स्वास्थ्य सेवा के उप निदेशक डॉ. अनिल कुमार, अग्निशमन के कमिश्नर अमित कुमार सिंह, जेवीएनएल के जेनरल मैनेजर सुनिल कुमार, बीएसएनएल के एजीएम आर.आर. तिवारी एवं बी सिंह, एडीआरए के एपीओ  गौतम कुमार, दूरदर्शन से दिवाकर कुमार, पीआईबी की फील्ड पब्लिसिटी ऑफिसर महविश रहमान एवं आकाशवाणी से श्रीमती शिल्पी सहित मुख्य निर्वाचन कार्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

खराब सड़क के कारण पलटा ऑटो चार घायल।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *