ज़िला प्रबंधक, बेतिया की अध्यक्षता में मेगा क्रेडिट कैम्प का आयोजन,उद्योग विभाग द्वारा संचालित PMEGP, PMFME, बुनकर मुद्रा योजना, स्टैण्ड उप इंडिया लाभुकों के मध्य ऋण की स्वीकृति पत्र वितरण किया गया

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 25ता.बेतिया।आज जिला समाहरणालय सभागार बेतिया में अग्रणी ज़िला प्रबंधक, बेतिया की अध्यक्षता में मेगा क्रेडिट कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं यथा- PMEGP, PMFME, बुनकर मुद्रा योजना, स्टैण्ड उप इंडिया आदि के लाभुकों के मध्य ऋण की स्वीकृति पत्र एवं वितरण पत्र वितरित किया गया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के तहत विभिन बैंको द्वारा कुल 53 लाभुकों के मध्य 593.26 लाख रु0 की स्वीकृति तथा 187.20 लाख रु0 की वितरण पत्र प्रदान किया गया। PMFME योजना अंतर्गत विभिन्न बैंको द्वारा कुल 38 लाभुको के मध्य 863.48 लाख रु0 की स्वीकृति एवम 143.20 लाख रु0 की वितरण पत्र प्रदान किया गया। भारतीय स्टेट बैंक SME शाखा द्वारा उक्त योजना अंतर्गत 2 ऋण क्रमशः 6.50 करोड़ एवम 1 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गईं स्टैंड अप योजना के तहत 5 लाभुको को कुल 69.00 लाख रु0 की स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। आयोजन में उद्योग विभाग के सहायक उद्योग निदेशक अंजरुल हसन, महाप्रबंधक ज़िला उद्योग केंद्र बेतिया अनिल कुमार सिंह, मुख्य प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक दिनेश कुमार, अन्य सभी बैंकों के जिला समन्वयक, उद्योग कार्यालय के पदाधिकारी एवं लाभुक लोग उपस्थित थे।