नाबालिग से रेप के आरोपी दुध्दी विधायक की तत्काल सदस्यता रद्द हो-ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी सोनभद्र- नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोपी और पाॅस्को एक्ट में 25 साल की सजा पाए भाजपा विधायक रामदुलार गोंड को बचाने में भारतीय जनता पार्टी लगी हुई है। एमपी/एमएलए कोर्ट द्वारा सजा मिलने के बावजूद आज तक उसकी विधानसभा की सदस्यता से समाप्त नहीं की गई जबकि नियमतः यह अब तक हो जानी चाहिए थी। भाजपा सरकार ने जानबूझकर उसे हाई कोर्ट जाने का मौका दिया और हाई कोर्ट में सुनवाई तक उसकी सदस्यता रद्द नहीं की। भाजपा में यदि तनिक भी नैतिकता बची हो तो आज आए हाईकोर्ट के आदेश के बाद उसे तत्काल प्रभाव से दुध्दी विधायक की सदस्यता समाप्त करनी चाहिए और उसे संरक्षण देने के लिए दुध्दी की जनता से माफी मांगनी चाहिए। दरअसल भाजपा और आरएसएस उसे लगातार संरक्षण दे रहे है। यह जानते हुए कि वह पाॅस्को का मुलजिम है दुध्दी से विधायक बनवाया और सजा मिलने के बाद भी उसे बचाने की कोशिश भाजपा-आरएसएस व्दारा की जा रही है। भाजपा के व्दारा बलात्कारी विधायक की सदस्यता रद्द न करना यह दिखाता है कि भाजपा और आरएसएस का मूल चरित्र बलात्कारियों, अपराधियों के संरक्षण का है और दुध्दी की जनता को इनसे सावधान रहना होगा। यह बातें अपनी प्रेस विज्ञप्ति में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के जिला संयोजक कृपा शंकर पनिका ने कहीं।