जम्मू तवी एक्सप्रेस में एक दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने आभूषण सहित लाखो की डकैती

– नकाबपोश बदमाशों ने दहसत फैलाने की फायरिंग।
– 8 से 10 की संख्या में असलहा से लैश थे नकाबपोश।
Media House सोनभद्र– संबलपुर से जम्मूतवी तक जाने वाली जम्मूतवी एक्सप्रेस में हुई भीषण लूटपाट की घटना की जानकारी होते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया यह घटना शनिवार की देर रात और लातेहार और बरवाडीह स्टेशन के बीच हुई। अपराधियों ने ट्रेन यात्रियों से आभूषण सहित लाखों की लूटपाट की। लूटपाट के दौरान विरोध कर रहे कई यात्रियों से मारपीट भी की गई। मारपीट में कई यात्री घायल भी हो गए। अपराधियों ने संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस के एस-9 स्लीपर बोगी में इस घटना को अंजाम दिया। लूटपाट के बाद अपराधी फरार हो गए। वहीं जब ट्रेन डालटनगंज स्टेशन पहुंची, तो यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। इस कारण ट्रेन डालटनगंज मे करीब दो घंटे खड़ी रही। बाद में घायल यात्रियों का डालटनगंज स्टेशन पर ही प्राथमिक उपचार किया गया, जिसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई। यात्रियों से मिली जानकरी के अनुसार ट्रेन अपनी गति से चल रही थी सभी यात्री यात्रा का आनंद ले रहे थे जैसे ही ट्रेन लातेहार स्टेशन से आगे बढ़ी तभी ट्रेन की दोनों गेट से नकाबपोश बदमाशों ने हाथों में असलहा लहराते हुए यात्रियों से लूटपाट शुरू कर दिये कुछ बदमाश फायरिंग भी करने लगे अचानक हुये इस घटना से यात्रियों में दहसत फैल गया ट्रेन में यात्रा कर रहे बांदा निवासी उदित नारायण पुत्र होरीलाल ने बताया कि वह अपनी मां और बहन के साथ संबलपुर में अपने नाना के मृत्यु उपरांत शोक में गए थे जहां से कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात संबलपुर से बांदा के लिए जम्मू तवी एक्सप्रेस के बोगी संख्या एस-9 में सवार थे जिसमे बदमाशो ने उनके साथ वारदात की। गाजियाबाद की निवासनी रिमझिम सिंह ने बताया की बदमाशो ने उनके सोने की चैन,कान की बाली को लूट लिया विरोध करने पर उनके 10 वर्षीय पुत्र आदित्य के साथ बदमाशो ने मारपीट की जिससे आदित्य घायल हो गया। रायबरेली निवासी महेश ने बताया की बदमासो ने मेरे लगभग 30 हजार रुपए नगद लूट लिए विनोद कुमार ने बताया कि हमारा दस हजार रुपए नगद तथा पत्नी के गहने लूट लिए वहीं विरोध करने पर हमारे दुधमुंहे बच्चे को उल्टा लटकाकर धमकाने लगे इस प्रकार दर्जनों यात्रियों से बदमासो ने आभूषण सहित लाखो रुपए की लूटपाट की।
आठ से दस राउंड फायरिंग, दो खोखा बरामद.!
लूटपाट के दौरान अपराधियों ने दहसत फैलाने के लिए आठ से दस राउंड फायरिंग भी की। पुलिस ने स्लीपर बोगी एस 9 से दो खोखा भी बरामद किया है। घटना के संबंध में रेल यात्रियों ने बताया कि जम्मूतवी एक्सप्रेस के लातेहार स्टेशन से खुलने के बाद अपराधियों ने लूटपाट प्रारंभ कर दिया। करीब एक दर्जन की संख्या में ट्रेन में सवार नकाबपोश अपराधियों ने लूटपाट मचाना शुरू कर दिया। अपराधी करीब 35 से 40 मिनट तक जमकर लूटपाट करते रहे जिसने विरोध किया उसके साथ मारपीट किये। बरवाडीह स्टेशन के पास जैसे ही ट्रेन रुकी, सभी अपराधी उतरकर फरार हो गए।
डालटनगंज स्टेशन पर यात्रियों ने किया हंगामा!
बरवाडीह से ट्रेन जब डालटनगंज स्टेशन पहुंची, तो यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। बाद में उन सभी घायल यात्रियों का प्राथमिक उपचार किया गया। यात्री तुरंत एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे थे। घटना की जानकारी मिलने पर वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का भरोसा दिलाया। जिसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई। रेलवे की टीम मामले की जांच में जुट गई है। डाल्टनगंज में पुलिस शिकायत दर्ज कराई गई है। मामले की जांच की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक यात्रियों से कितने पैसे और गहनों की लूट की गई है इस पर विस्तृत जानकारी नहीं मिली है। रेलवे की टीम लातेहार से डाल्टनगंज के बीच तलाश अभियान चला रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन में घटना के वक्त अलग अलग बोगियों में तीन आरपीएफ के जवान मौजूद थे उसके बाद भी बदमाशों ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया। वहीं अपने तय समय से लगभग चार घंटे विलम्ब से ट्रेन जैसे ही चोपन पहुंची तो स्थानीय रेल प्रशासन एटीएम तौसीफ उल्लाह के मौजूदगी में रेलवे के मेडिकल स्टाफ के द्वारा सभी घायलों का पुनः उपचार कर आवश्यक दवाएं दी गई साथ ही सभी पीड़ित यात्रियों को नास्ता पानी बोतल तथा बच्चों को दुध उपलब्ध कराया गया तथा आगे की यात्रा के लिए भी पानी बोतल बिस्किट आदि दिया गया| बताते चलें कि जिस इलाके में यह वारदात हुई है वह अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आता है वैसे तो छोटी मोटी घटनाएं पूर्व में होती रही है किंतु इस प्रकार की घटना लोगों की मानें तो पहली बार घटित हुई बताई जा रही है देखना होगा कि जहां एक तरफ रेल प्रशासन अपने यात्रियों के लिए लगातार उच्च प्रकार की सुविधाएं मुहैय्या कराने में नित नए प्रयोग कर रही ताकि रेल यात्रियों को कोई असुविधा न हो परन्तु सुरक्षा को लेकर कितनी गंभीर है इस घटना के बाद अनेकानेक सवाल खड़े हो रहे हैं देखना होगा कि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए कितना ठोस कदम उठाई जाती है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे