पत्रकार के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन, पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद की मांग,

मीडिया हाउस सोनभद्र- सूबे में कलमकारों पर लगातार हमले हो रहे हैं, ताजा मामला सीतापुर से सामने आया है जहां एक प्रमुख अखबार के पत्रकार की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई, पत्रकार का शव सड़क किनारे मिला, बताया जा रहा है मृतक के शरीर से कई गोलियां निकाली गई हैं, घटना ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश में उबाल सा ला दिया है, पत्रकारों पर हो रहे लगातार हमले को लेकर जनपद के पत्रकारों ने पूर्वांचल पत्रकार एकता समिति के बैनर तले जिलाध्यक्ष जीतेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा को मुख्यमंत्री के नामित ज्ञापन सौंपा है।

जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह से जिलाध्यक्ष ने समिति की ओर से पांच बिंदुओं पर मांग किया है, जिसमें पत्रकार के हत्यारोपियों पर कठोर कार्रवाई जल्द अमल में लई जाए, पीड़ित परिवार को दो करोड़ रुपए आर्थिक सहायता धनराशि उपलब्ध कराई जाए, साथ ही परिवार में एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, साथ ही जिस खबर को लेकर राघवेंद्र वाजपेई की हत्या की गई थी उस धान खरीद घोटाले की जांच सीबीआई से कराई जाए, वहीं डीएम बद्रीनाथ सिंह का कहना है कि सरकार इस पर कार्यवाही कर रही है, परिवार को सहायता राशि भी दी जाएगी। ज्ञापन देने के बाद कलेक्टेट परिसर में स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा के समीप मृतक की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया, ज्ञापन देने के दौरान विधु शेखर मिश्रा, अनूप श्रीवास्तव, प्रमोद गुप्ता, राकेश सिंह, कृपाशंकर पांडेय, अनुज जायसवाल, अरविंद गुप्ता, कामेश्वर विश्वकर्मा, संतोष साहनी, कन्हैया कुमार, विकाश कुमार हलचल, राजेंद्र त्यागी, विजय साहनी, विशाल टंडन आदि पत्रकार मौजूद रहे।

नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

हत्या से आक्रोषित पत्रकारों ने महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार दुद्धी को ज्ञापन सौंपा 
दुद्धी सोनभद्र. उत्तर प्रदेश में आए दिन पत्रकारों के हत्या एवं फर्जी मुकदमे को लेकर आक्रोशित स्वतंत्र पत्रकार समिति दुद्धी के तत्वाधान में गत दिनों सीतापुर महोली उत्तर प्रदेश के निर्भीक पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की दिनदहाड़े हत्यारों द्वारा बाइक में धक्का मारते हुए गोली मारकर खुलेआम हत्या से आक्रोशित स्थानीय पत्रकारों ने सर्वसम्मति से महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन तहसीलदार दुद्धी ज्ञानेंद्र यादव को सौंपकर दोषियों को फांसी की सजा दिलाने एवं 1 करोड़ रूपये मृतक के परिजनों को मुआवजा साथहीं सरकारी नौकरी प्रदान करने संदर्भित मांग पत्र स्वतंत्र पत्रकार समिति के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र कुमार तिवारी, जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, संरक्षक सेराज खान, ऊर्जाचल प्रेस क्लब अनपरा के अध्यक्ष आरपी सिंह, दीपक कुमार जायसवाल, श्याम कुमार अग्रहरी, ओमप्रकाश रावत, अजय गुप्ता,दैवी शक्ति (राजा ) विनोद सिंह आदि संवाददाता गण द्वारा दीं गई ।

ज्ञात कराना है कि सरकार कोशिश के बाद भी पत्रकारों की मुकम्मल सुरक्षा व फर्जी मुकदमे, दिनदहाड़े हत्या आदि की घटनाओं को रोकथाम में विफल रहीं हैं। कलमकार समाज का दर्पण बनकर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का बखूबी निर्वहन कर रही है अन्यथा अधिकारों का हनन कर अराजकता पैदा विभिन्न आपराधिक प्रवृत्ति के लोग समाज में करते। समाचारों द्वारा विभिन्न अपराध का पर्दाफाश कर संवैधानिक मूल्यों का दोहन करने वालों का पत्रकार अपनी लेखनी के हस्तक्षेप द्वारा कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा पूर्वक कर रही है। ऐसे में सीतापुर के पत्रकार की दिनदहाड़े हत्या लोकतंत्र के स्तंभ को कमजोर करने का भ्रष्ट, अपराधी किस्म के लोगों की सुनियोजित साजिश हैं जिसकी मुखालफत पत्रकार अंतिम सांस तक करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *