एमजीसीयू के डॉ. जैन को यूरोपियन कैंसर रिसर्चर अनुदान मिला

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 27ता.मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. बुद्धि प्रकाश जैन को स्तन कैंसर अनुसंधान के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए यूरोपियन एसोसिएशन ऑफ कैंसर रिसर्च (ईएसीआर) डेवलपमेंट रिसर्चर ग्रांट से सम्मानित किया गया है। डॉ. जैन 27 – 29 फरवरी, 2024 तक डबलिन, आयरलैंड में आयोजित होने वाले यूरोपियन एसोसिएशन ऑफ कैंसर रिसर्च सम्मेलन में “स्तन कैंसर की प्रगति के साथ ऑक्सीडेटिव तनाव मापदंडों का मूल्यांकन” विषय पर अपना शोध कार्य प्रस्तुत करेंगे। कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने डॉ. जैन को बधाई देते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए हर्ष की बात हैं। प्राणीशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर प्राणवीर सिंह, प्रोफेसर अर्तत्राण पाल, डॉ प्रीति बाजपेयी, डॉ अमित रंजन, डॉ कुंदन किशोर रजक, डॉ श्याम बाबू प्रसाद और विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों ने डॉ जैन को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी है।