क्षेत्राधिकारी ओबरा द्वारा थाना कोन पर सैनिक सम्मेलन का आयोजन

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र- क्षेत्राधिकारी ओबरा डॉ चारू द्विवेदी द्वारा थाना कोन पर सैनिक सम्मेलन व अर्दली रुम किया गया । सैनिक सम्मेलन के दौरान थाने के समस्त कर्मचारीगण मौजूद रहे सम्मेलन के दौरान क्षेत्राधिकारी पिपरी द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के संबंध में उच्च अधिकारीगण द्वारा प्राप्त आदेशों निर्देशों से अवगत कराते हुए संवेदनशील बूथों का भ्रमण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया तत्पश्चात अर्दली रुम किया गया, अर्दली रुम के दौरान क्षेत्राधिकारी ओबरा द्वारा थाना कोन पर लम्बित विवेचनाओं के सन्बंध में विस्तृत रुप से वार्ता करते हुये लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गई तथा विवेचनाओं का समय से निस्तारण करने हेतु सम्बंधित विवेचकों को निर्देशित किया गया साथ ही जनशिकायतों की सुनवाई कर तत्काल जाँच करने व विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देश दिये गये । इसके अतिरिक्त क्षेत्राधिकारी द्वारा अधिक समय से लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण पर जोर देते हुए वांछित अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी करने, आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों एवं शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण, रात्रि में चौराहे/तिराहे पर चेकिंग करके अपराधियों के संचरण पर रोक लगाने सहित अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन करने, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के तस्करों व क्रय विक्रय करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने, थाने के मालों का निस्तारण तथा महिला संबंधी अपराधों में त्वरित गति से कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए । इसके साथ ही वर्तमान समय में शासन एवं उच्चाधिकारीगण द्वारा जारी आदेशों एवं अभियानों के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक कोन लक्ष्मण पर्वत, सहित थाने के अन्य विवेचक/उपनिरीक्षक तथा अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

पोलिंग पार्टी रवाना-सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये-जिला निर्वाचन अधिकारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *