खनन न्यूज-अवैध परिवहन करने वालों में मचा रहा कोहराम.! वरिष्ठ खान अधिकारी ने खुद सम्हाला मोर्चा.!

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी महोबा-अवैध परिवहन की बार बार शिकायत मिलने पर आज रात वरिष्ठ खान अधिकारी ने खुद सम्हाला मोर्चा एक ही दिन में भारी समन शुल्क के साथ राजस्व में हुई भारी बढ़ोत्तरी.!
स्टाप के ढुलमुल रवैया को देखते हुए वरिष्ठ खान अधिकारी खुद फील्ड में आ कर कमान संभाल ली।
सैकड़ों गाड़ियों के किए गए चालान करने से मंडी में मचा रहा कोहराम और कुछ समय तक सड़के रही सूनसान जब देखा गया कि लोकेशन माफियाओं द्वारा गाड़ियों को लोडिंग प्वाइंट में ही खड़ी किए है तो जनपद महोबा के खनिज विभाग के सभी अधिकारियो को फील्ड में बुलाकर छापे मारी अभियान शुरू किया.! जिससे पूरी मंडी में खलबली मच गई जो रात को बिना रॉयल्टी चलने वाली गाड़ियां लोड होकर खड़ी थी कि साहब के जाते ही निकलने का प्रयास किया जाएगा लेकिन बड़े साहब द्वारा सीधा छापे मारी का आदेश दिया गया जिसमे खनिज विभाग के ही जिनकी मिलीभगत से यह गोरख धंधा चल रहा था उनके द्वारा सभी सिस्टम वालों को सूचना दे दी।
जिससे बिना रॉयल्टी चलने वालों ने वहीं क्रेशर प्लांट में ही खाली कर भाग लिए और जो भारी ओवरलोड थी उन सभी गाड़ियों के चालान काटे गए जिसमे खनिज विभाग को समन शुल्क के रूप में लाखों रुपए प्राप्त हुए इसके साथ ही आज दिन भर जो 14 की रॉयल्टी में 24 का माल लेकर राजस्व की चोरी कर रहे थे वे सभी 14 की जगह 22 की 20 की जगह 30 की 25 की जगह 30 की ऐसी रॉयल्टी लेकर खनिज का परिवहन करती नजर आई।